रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से आज हुई मुठभेंड़ के बाद एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय के नक्सल सेल से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस,एसटीएफ एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल(आईटीबीपी) के जवान संयुक्त अभियान में निकले थे कि बकरकट्टा थाना क्षेत्र के दुटागढ़ के जंगल में उनकी नक्सलियों से मुठभेंड़ हो गई।
दोनो तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई इसके बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए। मुठभेंड के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया। पुलिस के अनुसार 45 से अधिक नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से मोर्चा लिया। वहां से प्रेसर आई.ई.डी,30 पिट्ठू,नक्सल साहित्य एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।