दंतेवाड़ा: छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सोमवार को किरंदुल-विशाखापट्नम रेलमार्ग को बाधित कर दिया है, जिस कारण रेल यातायात प्रभावित रहा। मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के कूपेर इलाके में नक्सलियों ने पेड़ों को काटकर रेल पटरी पर गिरा दिया। साथ ही ओएचई केबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में 100 से ज्यादा नक्सली शामिल थे।
ट्रेन के इंजन चालक और गार्ड का वॉकी-टॉकी भी नक्सली साथ लेकर चले गए, जिससे इस घटना की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी। कूपेर रेल मार्ग बहाल करने जब फोर्स के साथ रेल कर्मचारी पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और बम ब्लास्ट भी किया। पुलिस ने दो बम भी बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन को भी फूंक दिया है।