ताज़ा खबरें
हमारी सरकार आई तो हटाएंगे अग्निवीर योजना: लोकसभा में राहुल गांधी
संसद मे नीट को लेकर हंगामा, विपक्ष ने लोकसभा से किया वाकआउट
एनटीए ने नीट-यूजी री-एग्जाम का नतीजे किए घोषित, संशोधित रैंक जारी

नई दिल्‍ली: लद्दाख में नदी पार करते समय एक टैंक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इस हादसे में सेना के 5 जवानों की मौत हो गई है। मारे गए जवानों में एक जेसीओ भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्‍त टैंक टी-72 है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ये टैंक प्रशिक्षण मिशन पर था, इस दौरान एक नदी पार करने के दौरान ये हादसा हो गया है।

जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे दुर्घटना हुई। इस हादसे में सेना के पांच जवानों के लापता होने की सूचना है। बचवा अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के सुबह लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए।

उन्होंने बताया कि यह हादसा लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास रात करीब एक बजे एक अभ्यास के दौरान हुआ। नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई।

इसके कारण टी-72 टैंक डूब गया, जिसमें पांच जवान सवार थे। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख