श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में घात लगाए आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की और ग्रेनेड भी फेंका, जिसमें पांचजवान शहीद हो गए। वहीं कुछ अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। आतंकी हमले में घायल हुए पांच सैनिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलावर में प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल, पठानकोट रेफर कर दिया गया है। भारतीय सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसके साथ ही सेना ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।
मामले पर जानकारी देते हुए एक रक्षा अधिकारी ने कहा, "कठुआ के माचेडी इलाके में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इतने ही जवान घायल हुए हैं। जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।" अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती हमले के बाद आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई, जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया। वहीं, सैन्य वाहन पर हुए इस आतंकी हमले के बाद इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और बिलावर की तरफ जाने वाले रास्ते की नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस हर गाड़ी की चेकिंग भी कर रही है।
6 आतंकियों को मार गिराने के बाद जवानों पर फेंका ग्रेनेड
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। पिछले 48 घंटों में जम्मू क्षेत्र में भारतीय सेना पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार को राजौरी जिले में सेना के एक शिविर पर हमला किया गया। इसमें एक जवान घायल हो गया। वहीं, कुलगाम में हुए हमले के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकवादियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया था, ‘‘मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किये गये। जबकि चिन्नीगाम मुठभेड़ स्थल से रविवार को चार शव बरामद किये गये।’’