ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिल गए हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन कहीं मिल नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने सरकारी आवास से बाहर निकले। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक के बाद वह महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रांची के मोरहाबादी मैदान के लिए रवाना हुए।

उन्‍होंने 31 जनवरी यानि कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूछताछ के लिए समय दिया है। इससे पहले सोमवार को ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्‍ली स्थित घर पर उनसे पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले थे।

सीएम सोरेन ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी तथा कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। बापू वाटिका परिसर में मीडिया के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित किया।

नई दिल्ली: दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीन ठिकानों पर ईडी ने सोमवार (29 जनवरी) को छापेमारी की। जिन तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की उसमें झारखंड भवन, हेमंत सोरेन का आवास शांति निकेतन पैलेस और मोतीलाल नेहरू मार्ग शामिल हैं। ईडी की टीम अपने साथ हेमंत सोरेन की बीएमडब्ल्यू कार ले गई। कार से ईडी ने कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। सीएम सोरेन के दिल्ली स्थित घर से टीम निकल गई। सोमवार सुबह सात बजे हेमंत सोरेन के घर ईडी की टीम पहुंची थी, लेकिन सीएम घर पर नहीं मिले।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, ये कार बेनामी सम्पति से खरीदी गई थी। ईडी का दावा है कि हेमंत सोरेन से उनका अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। एयरपोर्ट पर अभी भी ईडी टीम मौजूद है।

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग: जेएमएम

इस बीच हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बयान जारी कर कहा, "संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर झारखंड में अव्यवस्था का माहौल बनाया जा रहा है।

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची। ईडी के अधिकारी सीएम सोरेन से इस मामले में पूछताछ कर सकते हैं। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था। इसके बाद ताजा समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। एजेंसी के अनुसार, जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है। इससे पहले ईडी ने लैंड डील स्कैम में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था।

ईडी की ओर से 22 जनवरी को समन भेजकर सीएम हेमंत सोरेन से 25 जनवरी 2024 तक यह बताने के लिए कहा गया था कि 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ का कोई समय और स्थान तय कर वो एजेंसी को जानकारी दें। इसके बाद झारखंड के सीएम सोरेन रविवार को ही वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। अब सोमवार को ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची है।

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन शोधन मामले में जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी करने के बीच वह शनिवार को अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनकी अचानक यात्रा को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। उनकी दिल्ली यात्रा उस पृष्ठभूमि में हुई, जब ईडी ने उनसे पूछा था कि क्या वह 29 जनवरी या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे।

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘यात्रा की कोई योजना नहीं थी। ईडी द्वारा नया समन जारी होने के बाद अचानक यह योजना बनाई गई। उनको 29 जनवरी को चाईबासा, 30 जनवरी को पलामू और 31 जनवरी को गिरिडीह में एक कार्यक्रम शामिल होना है।‘‘

एक सूत्र ने कहा कि वह कानूनी परामर्श के लिए दिल्ली गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी। अधिकारियों ने बताया है कि वह वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख