ताज़ा खबरें
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर रांची में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ओल्ड सेंट्रल जेल में स्थित भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में बिरसा मुंडा की 25 फुट ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कीं इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स'पर पोस्ट किया कि बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।

झारखंड को 24 हजार करोड़ की परियोजना करेंगे शुरु

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह उलिहातु में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के कल्याण के उद्देश्य से 24,000 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत करेंगे और राज्य में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।  पीएम मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' की भी शुरुआत करेंगे।

नई दिल्ली: जमीन घोटाला मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा गया है। ईडी ने हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने 14 अगस्त को सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन कुछ ज़रूरी काम का हवाला देकर सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। अब 24 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने समन दिया है।

यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी एक बार ईडी ने सोरेन को तलब किया था। इससे पहले, नवंबर 2022 में भी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में पूछताछ की थी। हेमंत सोरेन दो अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच के घेरे में हैं।

जमीन घोटाले के मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार लोगों में मुख्‍यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और सीओ भानुप्रताप भी शामिल हैं।

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में हिंसा प्रभावित मणिपुर में महिलाओं पर ''अत्याचार'' पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति से पूर्वोत्तर के इस राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निवेदन भी किया। सीएम सोरेन ने आगे कहा कि देश मणिपुर में आदिवासियों के साथ "बर्बर तरीके" का व्यवहार नहीं होने दे सकता।

मणिपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों का हो रहा है पतन

सीएम सोरेन ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से क्रूरता हो रही है उसके खिलाफ अगर कोई चुप्पी साधे हुए है तो वो भी एक अपराध है। इसलिए मैं आज मणिपुर राज्य में जारी हिंसा पर भारी मन और गहरी पीड़ा के साथ आपको पत्र लिखने को मजबूर हूं। मणिपुर बीते दो महीने से अधिक समय से जल रहा है, वहां से हिंसा के दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। मणिपुर में जो हो रहा है वो लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन है।

धनबाद (झारखंड): झरिया के भौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन के दौरान चाल (छत) धस गई, जिसमें दर्जनों लोगों की दबे होने की आशंका है। इस घटना की जानकारी भौरा थाना व स्थानीय लोगों को मिली। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि चाल (छत) धसने से तीन लोगों की मौत हुई। घटना में एक 25 वर्षीय युवक, एक महिला और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पनिया प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गया है। मौके पर पहुंचे जोरापोखर के इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध खनन में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अवैध उत्खनन स्थल की भराई की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि 10 से 15 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। धनबाद में हर रोज बड़ी संख्या में लोग अवैध खनन करके कोयला निकालते हैं। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख