ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक, धर्म की स्वतंत्रता और संविधान विरोधी कदम: राहुल गांधी
अमेरिका ने 26% टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में चर्चा नहीं हुई: खड़गे
राम रहीम को फिर मिली फरलो, इस बार 21 दिन सलाखों से रहेगा बाहर
भारत समेत कई देशों पर ट्रंप का नया टैरिफ लागू, चीन पर 104% शुल्क
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

रांची: लालू प्रसाद को चारा घोटाले के देवघर मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी लेकिन दो अन्य मामलों में जमानत न मिलने के कारण वह जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे। लालू प्रसाद की जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने सुनवाई की और उन्हें राहत प्रदान की। अदालत ने आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत दी है।

देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को साढ़े तीन साल की मिली है। इसी मामले में उन्होंने जमानत मांगी थी। फिलहाल दो मामलों में सजा होने की वजह से लालू को जेल में ही रहना होगा।

रांची: झारखंड हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित छह लोगों की सजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई से इंकार कर दिया। दरअसल, इस पीठ में शामिल एक न्यायाधीश ने कहा कि वह चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई के वकील रह चुके हैं। न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह और के पी देव की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई से इंकार कर दिया और मामले को दूसरी पीठ में भेजने का निर्देश दिया। मंगलवार को जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो उसी दौरान न्यायमूर्ति के पी देव ने कहा कि वह सीबीआई के वकील रह चुके हैं, इसलिए वह इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर रहे हैं। इसके बाद खंडपीठ ने इस मामले को दूसरी पीठ के पास भेजने का निर्देश दिया।

देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से लालू प्रसाद, आर के राणा, बेक जूलियस, महेश प्रसाद, फूलचंद्र सिंह और सुबीर कुमार भट्टाचार्य को साढ़े तीन साल की कैद की सजा सुनाई गयी थी।

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर जिला मुख्यालय गढ़वा से करीब 14 किमी पीछे स्थित अन्नराज नावाडीह घाटी में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से गढ़वा आ रही पॉपुलर नामक यात्री बस बीती रात करीब 2.30 बजे पलट गयी। हादसे में कई यात्री बस के नीचे दब गये। एसपी शिवानी तिवारी ने मौके से लौटकर पांच के मरने और 40 के घायल होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बस घाटी में गिरकर बीच मे ही टंग गयी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम चल रहा है।

स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर मदद में जुट गये हैं। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि 18 यात्रियों को एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही एक महिला की मौत हुई है। दबे यात्रियों को निकालने के लिए क्रेन की सहायता ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला जा रहा है। बस अम्बिकापुर से सासाराम जाती है।

जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला जेल में तबरेज अंसारी की मौत मामले में पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने कार्रवाई करते हुए दो पुलिस पदाधिकारियों- खरसावां थाना प्रभारी चंद्रमोहन उरांव व सीनी ओपी प्रभारी विपिन बिहारी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दोनों पर लापरवाही बरतने व अपने वरीय पदाधिकारी की सूचना नहीं देने का आरोप है। वहीं, अब तक इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है।

एसआईटी करेगी जांच

मामले पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी में आरआईटी के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर, आदित्यपुर के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर, सरायकेला थाना प्रभारी व नये खरसावां थाना प्रभारी को रखा गया है। एसपी के निर्देश पर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख