ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

हैदराबाद: प्रतिष्ठित वृहद हैदराबाद नगर निगम चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने तेदेपा-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस को धूल चटाते हुए शानदार जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली टीआरएस ने 2009 के पिछले निगम चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। इस बार उसने 150 सदस्यों वाले सदन में 96 सीट पर अपनी जीत का झंडा गाड़ा। वह चार मंडलों में बढ़त बनाए हुए है। नगर निगम का यह चुनाव दो दलीय मामला बन गया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एमआईएम ने अभी तक 36 मंडलों में जीत हासिल की है। वह चार मंडलों में आगे है और इस तरह वह 43 सीटों की 2009 के अपने प्रदर्शन की बराबरी करने की कोशिश कर रही है।

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के दौरान मंगलवार को हैदराबाद में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के कारण मीरचौक इलाके में तनाव पसर गया। दोनों दलों के लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें दोनों पार्टियों के कुछ नेता व कार्यकर्ता घायल हो गए। तनाव उस घटना के बाद शुरू हुआ, जब कांग्रेस पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी व वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली शब्बीर अपने समर्थकों के साथ मीरचौक पुलिस थाने पहुंचे और पार्टी नेता मोहम्मद गोस को रिहा करने की मांग की, जिन्हें खिलवत इलाके में पहले गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस नेताओं ने एमआईएम पर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार तथा पुलिस की मदद से चुनाव जीतने के लिए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया।

नालगोंडा: तेलंगाना में नालगोंडा जिले के लिंगावरिगुदम गांव में चाचा द्वारा मोबाइल फोन पर बात करने पर डांटने पर एक लड़की ने कीटनाशक पीकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौवीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर पर कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। अधिकारी ने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि वह स्कूल से घर लौटते वक्त किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। यह मोबाइल उसका नहीं था। उसके चाचा ने उसे देखकर डांट दिया। इसके बाद वह नाराज हो गई और उसने कीटनाशक पी लिया।

हैदराबाद: कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज आरोप लगाया कि शोधछात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर विपक्षी दल ‘तमाशा’ की राजनीति कर रहा है जिसे अपने शासनकाल में इस पार्टी को कभी दलितों की फिक्र नहीं हुई। नायडू ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनावों से पहले यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के लंबे कुशासन और विभाजनकारी एजेंडा तथा उसके वोट-बैंक के एजेंडा ने सामाजिक तानाबाना बिगाड़ दिया है और इसलिए हैदराबाद विश्वविद्यालय जैसी घटना घटी।’’ केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘रोहित की घटना पहली घटना नहीं है। कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी 10 घटनाएं :आत्महत्या की: हुईं। किसी के पास समय नहीं था। ना सोनियाजी के पास, ना राहुल के पास और ना दिग्विजय सिंह के पास। कोई हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय नहीं आया। किसी ने निंदा नहीं की या सांत्वना नहीं दी। अचानक से अब वे नाटक कर रहे हैं।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख