ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

हैदराबाद: हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ ने दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद सुखिर्यों में आये विश्वविद्यालय से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए आज (बुधवार) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया और कुलपति अप्पा राव पोडिले को हटाये जाने की मांग की। हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष जुहेल के पी ने मुखर्जी को पत्र लिखकर उनका ध्यान परिसर में व्याप्त तनाव की ओर आकृष्ट किया है और राव की अगुवाई वाले विश्वविद्यालय प्रशासन पर जनवरी में रोहित की खुदकुशी के मामले से निपटने में खामियों का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘हम परिसर में व्याप्त तनाव के बारे में सूचित करना चाहेंगे। प्रो अप्पा राव पोडिले रोहित वेमुला की खुदकुशी के मामले में आरोपी हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त दो सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति ने इस ओर इशारा किया था कि कुलपति अप्पा राव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में सही से काम नहीं किया।’’

हैदराबाद: हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) में 22 मार्च को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 25 छात्रों और दो फैकल्टी सदस्यों को आज (सोमवार) जमानत मिल गई। अदालत ने इन छात्रों को 5000 रुपये का बॉन्ड भरने का आदेश दिया है। दरअसल, शीर्ष अधिकारियों के चैंबर में तोड़फोड़ के आरोप में इन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। इसी विरोध प्रदर्शन के चलते ही कॉलेज के नाराज प्रशासन ने कक्षाओं को रद्द कर दिया था, लेकिन एचसीयू में सामाजिक न्याय संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) के ताजा बहिष्कार के बावजूद आज से कक्षाएं शुरू हो गईं, जो 23 मार्च से निलंबित थीं। गौरतलब है कि जेएसी दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे पर आंदोलन का नेतृत्व कर रही है। एचसीयू के रजिस्ट्रार एम सुधाकर ने कहा, कक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं..कुलपति ने भी छात्रों से कक्षाओं में उपस्थित होने की अपील की है।

हैदराबाद: ‘भारत माता की जय’ कहने से इनकार करने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने सवाल किया कि मां को पूजने में गलत क्या है। नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘हर बात का अतिवादी अर्थ निकालना और उसका उपहास उड़ाना आजकल फैशन बन चला है। मेरी जान ले ली जाए तो भी मैं भारत माता की जय नहीं कहूंगा। फांसी के फंदे पर लटकने से पहले भगत सिंह ने भारत माता की जय कहा । ’ ओवैसी का नाम लिए बगैर ही नायडू ने कहा, ‘स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान, ‘वंदे मातरम’ ने सभी भारतीयों को एकजुट किया था। उसका मतलब, मां आपको प्रणाम। क्या माता? ईसाई माता नहीं, हिंदू माता नहीं, मुस्लिम माता नहीं, अगड़ी माता नहीं, पिछड़ी माता नहीं। माता तो माता है। उसमें आपत्ति क्या है। क्यों (ऐसा कहा जाता है कि) उसमें पूजा है। किस धर्म ने माता की पूजा करने को नहीं कहा है। मुझे बताइए। मैं जानने की कोशिश कर रहा हूं। मैं बहस के लिए तैयार हूं। ’

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि वो हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी को हटाने के लिए प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे, क्योंकि उनके रहने से कानून और व्यवस्था की समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि वो पुलिस ज्यादतियों के आरोपों के बारे में जांच करने के लिए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पानी, बिजली और खाने-पीने की सप्लाई काटने के आरोप सही निकले तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार को दलित शोधार्थी रोहित वेमुला के परिवार और कांग्रेस ने हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के 25 छात्रों और दो संकाय सदस्यों को फौरन रिहा करने की मांग की। इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई पर गंभीर चिंता जताई और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा तेलंगाना सरकार के शीर्ष अधिकारियों को नोटिस जारी किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख