ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के मुताबिक कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने के पक्ष में है लेकिन इसका फैसला परिवार को करना है। दिग्विजय के मुताबिक उनमें जननेता के तौर पर उभरने की क्षमता है। जब दिग्विजय से पूछा गया कि क्या प्रियंका उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी, जो अगले साल की शुरूआत में होने हैं, तो उन्होंने कहा, ‘यह फैसला परिवार का होगा।’ मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे सिंह ने कहा, ‘जहां तक हमारी (कांग्रेस पार्टी की) बात है तो अगर वह सक्रिय राजनीति में आती हैं तो हम बहुत खुश होंगे।’ क्या प्रियंका उत्तर प्रदेश में नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी और रायबरेली के बाहर प्रचार करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘फैसला उनका और उनके परिवार का होगा।’ क्या प्रियंका में उनकी दादी इंदिरा गांधी जैसी क्षमताएं हैं तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह अद्भुत रूप से इंदिरा गांधी से काफी मिलती हैं लेकिन वह फिलहाल यह नहीं कह सकते कि उनमें समान क्षमताएं हैं या नहीं। जब दिग्विजय से पूछा गया कि क्या प्रियंका जननेता के तौर पर उभर सकती हैं तो उन्होंने कहा, ‘उनमें क्षमता है।’

हैदराबाद: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक सड़क हादसे में महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले एक परिवार के 15 सदस्यों की मौत हो गई । मरने वालों में पांच महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल हैं। आदिलाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक तरूण जोशी ने बताया कि हादसा जिले के भाइन्सा बाहरी क्षेत्र में शनिवार करीब आधी रात को उस समय हुआ जब बजरी से भरा एक तेज रफ्तार टिपर 18 लोगों को ले जा रहे एक ऑटो से टकरा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया । टक्कर के बाद टिपर वाहन ऑटो के उपर गिर पड़ा । हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को उपचार के लिए पास के निजामाबाद जिले ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग ऑटो में सवार होकर एक मंदिर जा रहे थे । भाइन्सा ग्रामीण पुलिस थाने के क्षेत्र निरीक्षक विनोद रेड्डी ने कहा, ‘‘मृतकों में पांच महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल हैं ।’’

हैदराबाद: भाकपा महासचिव सुरवरम सुधाकर रेड्डी ने उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी। रेड्डी ने दावा किया कि अब तक बड़े पैमाने पर हुई वोटिंग संकेत कर रही है कि सत्ताधारी पार्टी हार की ओर बढ़ रही है। रेड्डी ने यहां एक इंटरव्यू में बताया, ‘बेशक यह चुनाव एक कड़े मुकाबले के तौर पर शुरू हुआ, लेकिन मैं आशावान हूं क्योंकि लोगों ने बड़े पैमाने पर वोटिंग की है और मेरा मानना है कि यह वामपंथी पार्टियों एवं कांग्रेस के पक्ष में है। हमने इतने बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद नहीं की थी।’ पहले की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए रेड्डी ने कहा कि बड़ा मतदान प्रतिशत अमूमन संकेत करता है कि ‘एक पक्ष’ को विशाल बहुमत मिलने जा रहा है। रेड्डी ने कहा, ‘बहुत मुमकिन है कि तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया होता कि बड़ा मतदान प्रतिशत उसके पक्ष में जा रहा है। लेकिन उसने दावा नहीं किया है। वे बड़े मतदान प्रतिशत को लेकर चिंतित हैं। लिहाजा, मुझे उम्मीद है कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता से बाहर हो जाएगी।’

हैदराबाद: हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ ने एक प्रस्ताव पारित कर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अप्पा राव पोडिल के इस्तीफे या उन्हें पद से हटाने की मांग की है। मंगलवार को विश्वविद्यालय की आम सभा की बैठक (यूजीबीएम) में 949 छात्रों ने हिस्सा लिया और छह प्रस्ताव पारित किए। इसमें एक दलित शोधार्थी रोहित वेमुला के लिए शोक प्रस्ताव भी शामिल था। प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। यूजीबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का फैसला करने वाली सर्वोच्च निकाय है। विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष जुहैल केपी ने छात्रों को संबोधित किया और वेमुला की मृत्यु के बाद परिसर में हाल में हुए घटनाक्रमों की उन्हें जानकारी दी। यूजीबीएम में मौजूद सभी छात्रों से राय मांगी गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अप्पा राव पोडिले के कुलपति पद से इस्तीफे या उन्हें हटाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव मतदान के जरिए पारित किया गया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 948 छात्रों ने मतदान किया जबकि एक छात्र ने इसपर आपत्ति जताई। हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित शोध छात्र की आत्महत्या के मामले पर छिटपुट प्रदर्शन देखने को मिला है। छात्रों ने अप्पा राव को कुलपति के पद से हटाने की मांग की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख