ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की मुनादी हो चुकी है, मगर उससे ऐन वक्त पहले के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति को बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना में चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसद के विश्वेश्वर रेड्डी के चंद्रशेखर राव को बड़ा झटका दिया है और पार्टी को अलविदा कह दिया है। माना जा रहा है कि के विशेश्वर कांग्रेस में का हाथ थाम सकते हैं। बता दें कि के चंद्रशेखर राव की पार्टी सत्ता में दोबारा आने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला से सांसद के विशेश्वर रेड्डी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि पिछले महीने सोनिया गांधी के दौरे से इस बात को और बल मिलने लगा है। दरअसल, तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। विशेश्वर रेड्डी उस रेड्डी समुदाय से आते हैं, जहां इस समुदाय की राजनीतिक हैसियत काफी ज्यादा है। विश्वेशकों का कहना है कि अगर रेड्डी कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो कुछ विधानसभा में वोटों पर असर डाल सकते हैं।

हैदराबाद: तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अलग-अलग जगह पर तलाशी में 70 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी के अलावा 6.70 करोड़ रुपये की अवैध शराब भी जब्त की है।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ नेता जाति, धर्म के नाम पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और जाति तथा धर्म पर आधारित सभाओं में भाग ले रहे हैं। कुमार ने कहा, 'चुनाव के संदर्भ में किसी जाति या धर्म विशेष के लोगों को वादे करने की अनुमति नहीं है। बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को एक ही चरण में मतदान होना है।

हैदराबाद: भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी एक जिला न्यायाधीश को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तेलंगाना के भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रांगा रेड्डी जिला अदालत के 14वें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वैद्य वारा प्रसाद को एसीबी न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 28 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें चंचलगुडा के केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया है।

हैदराबाद स्थित तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए उच्च न्यायालय को इस न्यायाधीश के खिलाफ शिकायत याचिका मिली थी कि उन्होंने कथित रूप से अकूत संपत्ति एकत्र कर रखी है।

हैदराबाद: तेलंगाना की कार्यवाहक सरकार के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) की संपत्ति पिछले चार साल में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये बढ़ी है। साथ ही उन्होंने 16 एकड़ कृषि भूमि खरीदी है लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। गजवेल विधानसभा सीट से नामांकन भरते हुए राव ने आयोग को सौंपे गए हलफनामे में यह जानकारी दी है। दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को दिए गए हलफनामे के अनुसार, कार के चुनाव चिन्ह वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के पास अपनी कोई कार नहीं है।

22.61 करोड़ की कुल संपत्ति

राव की कुल चल और अचल संपत्ति की कीमत 2018 में 22.61 करोड़ रुपये है जबकि 2014 में उन्होंने अपनी संपत्ति 15.95 करोड़ रुपये की बताई थी। इस दौरान राव की देनदारी 2014 के 7.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 8.89 करोड़ रुपये हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख