ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल

हैदराबाद: क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सिद्धू की इस यात्रा पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। अमरिंदर की नाराजगी पर सिद्धू ने आज कहा कि राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं, उन्होंने ही करतारपुर गलियारा के शिलान्यास के लिए मुझे पाकिस्तान भेजा था। नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे कप्तान राहुल गांधी हैं और उन्होंने ही मुझे हर जगह भेजा था।

याद दिला दें कि सिद्धू बुधवार को पाकिस्तान स्थित करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। इस आयोजन में भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल भी शामिल थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बात करें तो उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान जाने से मना किया था। सिद्धू उनकी बात नहीं माने और पाकिस्तान चले गए, इस पर अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जाहिर की थी।

हैदराबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में आयोजित एक रैली में कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण कानून को खत्म किया और तेलंगाना में आपके मुख्यमंत्री ने इस कानून को खत्म किया। यहां पर आदिवासी, किसान की जमीन छीन ली जाती है। उनको मुआवजा नहीं दिया जाता। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपना हर एक वादा तोड़ा है, यहां तक कि ‘‘ईमानदार' प्रधानमंत्री होने का भी। तेलंगाना राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच यहां छात्रों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की कर्ज माफी का भी जोरदार समर्थन किया।

गांधी ने कहा कि मोदी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ‘कई वादे' किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने वादा किया कि हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रूपये आ जायेंगे,हर साल युवाओं के लिए दो करोड़ नौकरियों होगीं, किसान की कर्ज माफी और किसानों की पैदावार का न्यायोचित न्यूनतम समर्थन मूल्य। उन्होंने यह भी वादा किया था कि वह देश के ‘चौकीदार' होंगे न कि प्रधानमंत्री।'

कोसगी, खम्मम (तेलंगाना): तेलंगाना विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने चंद्रबाबू नायडू के साथ मंच साझा किया। एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केसीआर पर जमकर हमला बोला और कहा कि केसीआर ने वंशवाद की राजनीति की और उनकी सरकार का फायदा सिर्फ एक परिवार को ही मिला। उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो हम गरीबों को घर देंगे। हम एक लाख लोगों को रोजगार देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर की सरकार ने घर देने का वादा पूरा नहीं किया।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में तेजी से हवा चल रही है। ये हवा कांग्रेस पार्टी और हमारे सहयोगी दलों की हवा है और केसीआर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद से हटाने वाली हवा है। पहले हम केसीआर जी को यहां पर हरायेंगे फिर दिल्ली में 2019 में नरेन्द्र मोदी जी को हरायेंगे। तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति पर हमले तेज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां कहा कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की ‘बी टीम’ है।

हैदराबाद: तेलंगाना में ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख पास आती जा रही है, यहां के चुनाव में उतरे सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज हो गया है। मंगलवार को तेलंगाना में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधा राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज यहां के राज्य के मेडिकल कॉलेज की हालत ये हो गई है कि यहां से अच्छा गांव का होस्टल है। पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर हमले को और तेज करते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने बोला था कि निजामाबाद को लंदन बना देंगे। लेकिन, इस क्षेत्र की आज हालत देखिए। यह पर विकास की काफी कमी है।

तेलंगाना के सीएम को खुद पर नहीं भरोसा

मोदी ने कहा, ''मुख्यमंत्री इतना असुरक्षित महसूस करते हैं कि वह ज्योतिषियों पर भरोसा करते हैं, पूजा करते हैं और नींबू-मिर्ची बांधते हैं। इसलिए जब हमने आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की तो उन्होंने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया। उन्हें डर था कि मोदीकेयर लागू हुई तो लोग उन्हें खारिज कर देंगे। उन्होंने राज्य की गरीब जनता के साथ नाइंसाफी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख