ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

परकल निर्मल (तेलंगाना): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना में मुस्लिमों को 12 प्रतिशत आरक्षण देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं देगी। क्योंकि यह असंवैधानिक है। परकल एवं निर्मल में चुनाव प्रचार रैली के दौरान शाह ने इस मुद्दे को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख एवं राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं चंद्रशेखर राव को यह कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुल आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा लगा रखी है। अगर आप 12 प्रतिशत का आरक्षण देना चाहते हैं तो किसके कोटे से इसे पूरा करेंगे, एससी-एसटी या ओबीसी। पहले इस पर फैसला करें।

शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा निर्धारित कर रखी है। यह जानते हुए भी राव ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आरक्षण का वादा किया और प्रस्ताव (विधेयक) केन्द्र को भेजा। उन्होंने कहा कि भाजपा एससी/एसटी और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बचाए रखने के लिये प्रतिबद्ध है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं देता है।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने टीडीपी मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी सांसद वाइएस चौधरी की कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान फरारी, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज सहित छह महंगी कारें जब्त की हैं। यह कार्रवाई 5700 करोड़ रूपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में हुई। सांसद को पूछताछ के लिए अगले सप्ताह तलब किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। 120 से अधिक कंपनियों को चलाने के पीछे सांसद का हाथ मिला। इसमें ज्यादातर कंपनियां कागज पर चलतीं मिलीं।

एजेंसी ने कहा कि उसने यह कार्रवाई सुजाना ग्रुप के हैदराबाद और दिल्ली स्थित आठ परिसरों में शुक्रवार को छापेमारी के बाद धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत की। प्रवर्तन निदेशालय के छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुजाना ग्रुप ऑफ कंपनीज ने एक बयान में कहा, ‘‘हमनें उनके द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां साझा की हैं। कारोबार कानूनी तरीके से हो रहा है और हम उन खबरों की निंदा करते हैं जिनमें कहा गया है कि कुछ निदेशकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।''

हैदराबाद: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और छात्रों की अनदेखी की है और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केवल अपने लिए और अपने करीबियों के लिए काम कर रहे हैं। सोनिया ने कहा कि तेलंगाना के गठन के बाद जो विकास अपेक्षित था वह राव सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। सोनिया ने मेडचल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री राव ने केवल अपने और अपने करीबी लोगों की देखभाल की है और एक बच्चे (तेलंगाना) को परेशानी में छोड़ दिया।

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस शासन अब समाप्त होने वाला है। सोनिया ने कहा, 'दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों, महिलाओं और छात्रों की अनदेखी की गई। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने उनसे क्या वादे किये और और किन पर अमल किया।'​ जून 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद सोनिया पहली बार प्रदेश के दौरे पर आई हैं।

हैदराबाद: टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को एक रोग है जिससे ''सांप्रदायिक उन्माद होता है और इसी कारण उन्होंने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए नौकरियों में आरक्षण में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी। कार्यवाहक मुख्यमंत्री राव ने राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षाणिक संस्थानों में मुसलमानों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण बढ़ाने के फैसले को रोककर रखने के लिए केंद्र की आलोचना की।

नरसामपेट में चुनावी रैली में उन्होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी और भाजपा को एक रोग है...हर चीज में वो हिंदू-मुसलमान देखते हैं। इसके अलावा उन्हें कुछ और नजर नहीं आता इसलिए वो ऐसा (आरक्षण बढाना) नहीं करते...उन्होंने इसे लटका दिया है। महबूबाबाद में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए टीआरएस अध्यक्ष ने अपने आरोप दोहराये और केंद्र पर ''धार्मिक उन्माद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''नरेंद्र मोदी सरकार को एक रोग है। यह अल्पसंख्यकों (बनाम) हिंदुओं का है...वह सांप्रदायिक उन्माद की स्थिति में हैं। यही कारण है कि अनुसूचित जाति और मुसलमानों के लिए आरक्षण को उन्होंने रोक दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख