ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने बलबूते तेलंगाना में अगली सरकार बनायेगी और उनकी पार्टी टीआरएस तथा उसके प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के साथ खड़ी रहेगी। मतगणना से एक दिन पहले राव से करीब तीन घंटे तक बैठक करने के बाद उन्होंने इस संभावना को तवज्जो नहीं दिया जहां भाजपा के टीआरएस के साथ जाने पर उनकी पार्टी अलग हो जाएगी । उन्होंने कहा कि केसीआर को जीत का पूरा विश्वास है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी पार्टी की ओर से मैं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मिला। मुझे पक्का यकीन है और केसीआर साब को भी विश्वास है..... कि तेलंगाना के लोग एक बार फिर केसीआर को मुख्यमंत्री पद का आशीर्वाद देंगे और वह अपने बलबूते नयी सरकार बनायेंगे। ’’ जब उनसे पूछा गया कि यदि भाजपा टीआरएस के साथ जाती है तो क्या एआईएमआईएम पीछे हट जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा परिदृश्य नहीं उभरेगा। भाजपा की (भंग विधानसभा में) पांच सीटें हैं और यह घटेगी ही, कल पूर्वाह्न तक आप देखेंगे।’’

हैदराबाद: तेलंगाना चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 49.15 फीसदी मतदान की खबर है। आपको बता दें कि साल 2014 में हुए पहले चुनाव में राज्य में 69 फीसदी मतदान हुआ था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है। महबूबनगर की कलवाकुर्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वामशी चंद रेड्डी पर कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। उन्हें निजाय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तेलंगाना में टीआरएस अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट की चुनौतियों का सामना कर रही है। 119 सदस्यीय तेलंगाना में कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तेलंगाना जन समिति(टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है और टीआरएस को टक्कर देने के लिए तैयार है। तेलंगाना में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 31 जिलों में 32,815 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (7 दिसंबर) को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। तेलंगाना में टीआरएस अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट की चुनौतियों का सामना कर रही है। 119 सदस्यीय तेलंगाना में कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तेलंगाना जन समिति(टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है और टीआरएस को टक्कर देने के लिए तैयार है।

तेलंगाना में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 31 जिलों में 32,815 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ। राज्य में 2.8 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से लगभग आधी महिलाएं हैं। इस बीच बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने वोटर लिस्ट से अपना नाम गायब होने पर नाराजगी जाहिर की है।

हैदराबाद: अगस्‍तावेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर खरीद मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अगस्‍तावेस्‍टलैंड कंपनी के खिलाफ जांच की थी। सरकार ने कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही कंपनी से रुपयों की वसूली भी की थी। सुरजेवाला ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने कंपनी को संरक्षण दिया और कंपनी को फायदा पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी को ब्लैकलिस्ट से हटा दिया।

बता दें कि यूपीए शासनकाल के दौरान 3600 करोड़ रुपए के 12 अगस्‍तावेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर की खरीद के घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्‍स मिशेल (57) को मंगलवार देर रात दुबई से भारत प्रत्‍यर्पित कर दिया गया था। मिशेल को आज (5 दिसंबर) सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद मिशेल को 5 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेजने के आदेश दे दिए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख