ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बड़ी पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बुधवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी यहां बड़ी रैली की। घड़ी में पांच बजते ही प्रचार का पहिया थम गया। मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावी 13 विधानसभा क्षेत्रों 4 बजे जबकि बाकी राज्य में पांच बजे थमा। प्रचार थमने के बाद अब बैठकों और डोर-टू-डोर कैंपेन का दौर शुरू होगा। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को वोटर स्लिप पहुंचाना शुरू दिया है। इस वोटर स्लिप में मतदान केंद्र तक जाने का मार्ग भी बताया गया है।

आखिरी दिन हुआ जमकर प्रचार

महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए राहुल गांधी और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त रूप से रैली की। इसके बाद दोनों नेता हैदराबाद के ताजबंजारा में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। इस रैली में गठबंधन के दूसरे नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा टीआरएस सुप्रीमो और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में काजवेल में रैली की। जबकि ओवैसी बंधुओं की पुराने हैदराबाद में सभा हुई।

हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज ताबड़तोड़ हमला बोला है। तेलंगाना में आज प्रचार का आखिरी दिन है। ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने कहा, "राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस हार रही है। वो जनेऊधारी हिंदू हैं। राहुल कहते हैं- मेरा हाथ चूम लो, मेरे साथ आ जाओ। कांग्रेस से कोई मुस्लिम सांसद नहीं जीतता। राहुल बताएं कि ट्रिपल तलाक के मसले पर कांग्रेस ने भाजपा का समर्थन क्यों किया।"

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, राहुल के उस आरोप से खासे खफा नजर आए जिसमें उन्होंने टीएसआर को भाजपा की बी टीम और ओवैसी की पार्टी को भाजपा की सी टीम बताया था। इस पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, "मोदी राष्ट्रवाद का तो राहुल सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। कांग्रेस का सेक्यूलरिज्म धोखा है। हम इन दोनों से कह रहे हैं, जो बरसों से आप लाला की दुकान चला रहे हैं, इसे बंद कर दीजिए। हमें आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।"

हैदराबाद: भाजपा की ‘बी टीम’ और कांग्रेस के ‘एजेंट’ होने के आरोपों के बीच टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि वह तेलंगाना के लोगों के ‘एजेंट’ हैं न कि किसी ओर के। राव ने कहा, ‘‘ वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कहते हैं कि केसीआर सोनिया गांधी के एजेंट हैं। राहुल गांधी आए और कहा कि केसीआर (राव को केसीआर कहते हैं) नरेंद्र मोदी की ‘बी’ टीम है। मैं किसका एजेंट हूं? एजेंटों की कहानी क्या है।’’ सूर्यपेट जिले के कोडाद शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे सिर्फ एक चीज़ कहनी है... केसीआर तेलंगाना के लोगों का एजेंट है न कि किसी ओर का।’’

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी, राव और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ‘एक’ हैं। गांधी ने तेलंगाना के लोगों से उनके ‘झांसे’ में नहीं आने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भाजपा की ‘बी’ टीम है और राव, मोदी की ‘तेलंगाना रबड़ स्टैंप’ के तौर पर काम कर रहे हैं।

गदवाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बीच एक ‘‘समझौता’’ हुआ है जिससे सुनिश्चित हो सके कि केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर भाजपा एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का शासन जारी रहे। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘टीआरएस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने रहें, भाजपा देश पर राज करती रहे और केसीआर तेलंगाना में शासन करते रहें।’’ राहुल ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में केसीआर ने कई मौकों पर मोदी सरकार का समर्थन किया है और उन्होंने ‘‘दबाव में आकर’’ नोटबंदी और जीएसटी की तारीफ भी की थी।

गौरतलब है कि टीआरएस ने राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनावों में एनडीए के उम्मीदवारों का समर्थन किया था। राहुल ने कहा, ‘‘आप याद रखें कि टीआरएस और नरेंद्र मोदी के बीच साझेदारी है और दोनों मिलकर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तेलंगाना में टीआरएस और (2019 के लोकसभा चुनाव में) दिल्ली में मोदी की भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख