ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली: देश के जाने माने कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का आज (शनिवार) यहां अपने निवास पर लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे। तैलंग पिछले डेढ़ साल से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। उनका अंतिम संस्कार कल अपराह्न दो बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जायेगा। आर.के.लक्ष्मण, सुधीर धर, अबु इब्राहिम और मिक्की पटेल जैसे कार्टूनिस्टों की तरह लोकप्रिय एवं चर्चित तैलंग का जन्म राजस्थान में हुआ था और वहीं से उन्होंने पढाई लिखाई की थी। उन्होंने बीएससी करने के बाद अंग्रेजी में एम.ए किया था। तैलंग ने कार्टूनिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरूआत 'इलस्ट्रेटेड वीकली' से की थी और 90 के दशक के शुरूआती वर्ष ही वह 'नवभारत टाइम्स' में आ गये थे। राजनीतिक नेताओं पर बनाये गये उनके कार्टून देशभर में लोगों को आकर्षित करते रहे।

नई दिल्ली: आईएसआईएस के साथ संदिग्ध रिश्ते रखने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया है। इस खूंखार आतंकी संगठन की एक इकाई को ध्वस्त करते हुए पिछले माह इस संबंध में की गई गिरफ्तारियों के बाद यह पांचवी गिरफ्तारी है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त अरविंद दीप ने कहा, ‘‘केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी इब्राहिम सैयद को कल रात गिरफ्तार किया गया। सैयद मुंबई के मलाड में एक मुअज्जिन है। वह एक साथी से मिलने के लिए दिल्ली आया था।’’ ऐसा माना जा रहा है कि सैयद खुद से ही चरमपंथ की ओर आकषिर्त हुआ था। वह एक फाइनेंसर के तौर पर काम कर रहा था और उसने पिछले माह हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए चार लोगों को 50 हजार रूपए भी दिए थे।

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण से मिले विशेष पैकेज के बाद हड़ताल टूटी है। निगम अस्पतालों में काम शुरू हुआ है और जल्द ही आपके घरों तक सफाई कर्मचारी भी जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे आम जनता के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें और निगम की प्राथमिक जिम्मेवारियों को संभालें। भाजपा ने विशेष पैकेज के लिए उपराज्यपाल का भी धन्यवाद किया है। भाजपा ने कहा कि कर्मचारियों को समझने की जरूरत है। प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य व सफाई हमारी जिम्मेवारी है। आप पार्टी दिल्ली की जनता को इमोशनल ब्लैकमेल कर रही है और हमारा ही पैसा हमको ब्याज पर दे रही है। उन्होंने कहा कि निगम अपनी तरफ से कोशिश कर रही है और निगम ने दिल्ली सरकार व डीडीए को भी पत्र लिखा है। महापौरों पर वेतन गड़बडी का आरोप लगाया और सीबीआई जांच तक की सिफारिश की गई थी।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज (शुक्रवार) दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं ने राजनीतिक फायदा पाने की ‘छुपी हुई मंशा’ से उनके और उनके परिवार के खिलाफ ‘सोच-समझकर’ मानहानि करने वाली मुहिम चलाई। जेटली ने यह भी कहा कि बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ‘निरंकुश नहीं’ है और इससे ‘किसी को यह लाइसेंस नहीं मिला है कि वह संविधान के तहत मौलिक अधिकार होने के कारण किसी दूसरे नागरिक को बदनाम कर दे।’ अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी की ओर से दाखिल लिखित जवाबों पर अपना पक्ष रखते हुए जेटली ने यह बातें कही। जेटली की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे पर आप नेताओं ने जवाब दाखिल किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख