ताज़ा खबरें
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश की राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, इसके साथ ही 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे।

इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।

आपको बता दें, दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाई। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 67 सीटें जीती थीं। दिल्ली के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी पार्टी ने इतनी सीटें जीती थीं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग दोपहर दो बजे चुनावी कार्यक्रम साझा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। दिल्ली में 70 विधानसभा हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है।

अंतिम मतदाता सूची जारी, प्रक्रिया के तहत नाम जोड़े और हटाए जाते हैं

बीते सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। इस चुनाव में दो लाख के करीब मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं। वह पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस सूची में कुल एक करोड़ 55,24,858 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 85,49,645 हैं, जबकि 71,73,952 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर 1,261 हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया और मतदाता सूची के लिए नाम प्रक्रिया के तहत जोड़े और हटाए जाते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 और फार्म सात होता है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति में सुधार होने से वायु प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट के मद्देनजर केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में लागू क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत तीसरे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया।

एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। रविवार को शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एएक्यूआई) 339 रहा।

सीएक्यूएम ने वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट पर लिया फैसला

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की संभावना है और यह ‘‘गंभीर’’ से ‘‘खराब’’ श्रेणी में आ सकती है।

आईएमडी ने अगले दो-तीन दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने का अनुमान लगाया है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रव‍िवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोहिणी की परिवर्तन रैली में उन पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा क‍ि पीएम मोदी ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट दिल्ली के लोगों और उनकी चुनी हुई सरकार को गालियां देने में बर्बाद किए। पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि अगली बार दिल्ली की सभा में वह मुद्दों पर बात करेंगे।

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के निजी हमलों पर बात नहीं करना चाहते, बल्कि वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री देश को दिशा देंगे।

तीनों परियोजनाओं का उद्घाटन केंद्र-दिल्ली सरकार ने संयुक्त रूप से किया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाले आरआरटीएस के पहले चरण का उद्घाटन किया गया। साथ ही कृष्णा पार्क को जनकपुरी पश्चिम से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन किया गया और रिठाला को कुंडली से जोड़ने वाली एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखी गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख