ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए पश्चिम बंगाल के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को एक बार फिर ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाची-भतीजा मिलकर तृणमूल कांग्रेस को कंपनी की तरह चला रहे हैं, इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दी।

अधिकारी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी में अब कोई अनुशासन नहीं है। मुझे शर्म है कि मैं इस पार्टी में करीब 21 साल तक रहा।' उन्होंने कहा कि टीएमसी की बैठकों में पारित होने वाले प्रस्तावों को रिकॉर्ड तक नहीं किया जाता।

उन्होंने कहा, हमारी पार्टी (भाजपा) एकजुट होकर काम करेगी ताकि राज्य में साल 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल ‘सोनार बांग्ला’ बन जाए। पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।

सौरव गांगुली शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर राजभवन पहुंचे, लेकिन उन्होंने मुलाकात के कारणों को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। गांगुली और धनखड़ के बीच यह मुलाकात शाम पांच बजकर 40 मिनट तक चली। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गांगुली के राज्यपाल से मुलाकात का संबंध राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से नहीं है। हालांकि, पिछले महीने एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सौरव गांगुली ने भाजपा नेतृत्व को बता दिया है कि वह ना तो राजनीति में उतरना चाहते हैं और ना ही विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद से ही शुभेंदु अधिकारी आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। अब भाजपा में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि उन्हें शर्म आती है कि बीते 21 साल से वह टीएमसी के साथ थे। अधिकारी ने टीएमसी पार्टी में अनुशासन की कमी होने का दावा किया और साथ ही यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को अब पीएम मोदी के हाथों में सौंपना होगा।

भाजपा ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, 'जिस राजनीतिक पार्टी से मैं पहले जुड़ा हुआ था उसमें अब अनुशासन नहीं बचा। वह पार्टी से कंपनी बन गई है। मुझे शर्म आती है कि मैं उस पार्टी से 21 सालों तक जुड़ा रहा।'

उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की बैठकों में पारित होने वाले प्रस्तावों को रिकॉर्ड तक नहीं किया जाता। अधिकारी ने कहा, 'हम मिलकर काम करेंगे ताकि राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल 'सोनार बांग्ला बन जाए। पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।'

कोलकाता: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा है कि शांति निकेतन में उनके अधिकार वाली जमीन रिकॉर्ड में दर्ज है और पूरी तरह से लंबी अवधि के लिए लीज पर है। वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि विश्व भारती ने उनका नाम उन लोगों की सूची में शामिल किया है, जिन्होंने गैर कानूनी ढंग से अतिरिक्त जमीन पर कब्जा कर रखा है।

सेन ने उन मीडिया रिपोर्टों का जिक्र करते हुए, जिनमें कहा गया है विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती परिसर में पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की व्यवस्था करने में व्यस्त हैं और उनका (सेन) नाम भी कब्जा करने वालों की सूची में रखा गया है, एक बयान में कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय ने जमीन के अधिकार को लेकर किसी तरह की अनियमितता के संबंध में कोई शिकायत उनसे या उनके परिवार से नहीं की है।

नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि विश्व भारती भूमि, जिस पर उनका घर स्थित है, पूरी तरह से लंबे समय के लिए  लीज पर है है और इसकी अवधि समाप्त होने के आसपास भी नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख