ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: भाजपा की ओर से अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से एक वीडियो के डिलीट करने पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, यह वीडियो सुवेंदु अधिकारी का है, जिन पर इस कथित वीडियो में पैसे लेने का आरोप लगा है। वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस वीडियो के डिलीट किए जाने पार भाजपा को घेरा और कहा कि अमित शाह का जादुई कपड़े धोने का अभियान जारी है।

भाजपा ने 2016 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें टीएमसी के कई नेताओं को अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते देखा जा सकता था। वीडियो को साझा करते हुए भाजपा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और टीएमसी सबसे भ्रष्ट है। नारद न्यूज द्वारा इस स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। इस वीडियो में दिखे टीएमसी के दो पूर्व नेता मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी हैं। मुकुल रॉय काफी पहले ही भाजपा में शामिल हो गए थे और वहीं सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को भाजपा का दामन थामा। वहीं, अब टीएमसी ने आरोप लगाया है कि दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद स्टिंग वाला ये वीडियो भाजपा ने अपने यूट्यूब से हटा लिए हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता लगातार पार्टी का साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। पार्टी अपने बागियों को नहीं रोक पा रही है। पार्टी के अंदर बगावत के सुर लगातार तेज हो रहे हैं। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके से काफी नाराज हैं। इसी बीच प्रशांत किशोर ने भाजपा को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भाजपा राज्य में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव के बाद देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'मीडिया का एक वर्ग भाजपा के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, वास्तव में भाजपा पश्चिम बंगाल में डबल डिजिट (दहाई आंकड़ा) के लिए भी संघर्ष करेगी। कृपया इस ट्वीट को सेव करके रखें और यदि भाजपा इससे बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ये काम छोड़ दूंगा।'

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उसके कुछ नेताओं के हाल में दल बदलने को ज्यादा तवज्जो देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि 'विश्वासघाती और पीठ पर वार' करने वाले लोग चिरकाल से मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री एवं विधायक सुब्रत मुखर्जी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी न तो हैरान है और न ही हतोत्साहित, क्योंकि नेताओं के इस प्रकार पार्टी छोड़ कर जाने से अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी इस प्रकार की घटनाओं और विधानसभा चुनाव में 294 में से 250 सीटें जीतने के भाजपा के 'बेतुके' दावों को अधिक महत्व नहीं देती। तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी, पार्टी के एक सांसद और पांच विधायक शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे। मंत्री ने पिछले कुछ दिन से भगवा दल के संपर्क में रहने के लिए अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास इस प्रकार की सूचना थी। मीर जाफरों के दल बदलने पर हल्ला करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के सिर्फ नियम बनना बाकी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद सरकार आगे विचार करेगी। बंगाल में रोड शो के आयोजन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने सीएए, बंगाल के अगले मुख्यमंत्री समेत कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए।

सीएए को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, ''सीएए के अभी नियम बनना बाकी हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते यह नहीं हो सका है। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, उसके बाद सरकार विचार करके जानकारी देगी।'' अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी भी दी कि अगर भाजपा को राज्य में जीत मिलती है, तो फिर पार्टी किसे अपना मुख्यमंत्री घोषित करेगी। शाह ने कहा कि बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा इसी राज्य से बनाएगी। हालांकि, क्या पार्टी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार उतारेगी या नहीं, शाह ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख