ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद से ही शुभेंदु अधिकारी आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। अब भाजपा में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि उन्हें शर्म आती है कि बीते 21 साल से वह टीएमसी के साथ थे। अधिकारी ने टीएमसी पार्टी में अनुशासन की कमी होने का दावा किया और साथ ही यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को अब पीएम मोदी के हाथों में सौंपना होगा।

भाजपा ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, 'जिस राजनीतिक पार्टी से मैं पहले जुड़ा हुआ था उसमें अब अनुशासन नहीं बचा। वह पार्टी से कंपनी बन गई है। मुझे शर्म आती है कि मैं उस पार्टी से 21 सालों तक जुड़ा रहा।'

उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की बैठकों में पारित होने वाले प्रस्तावों को रिकॉर्ड तक नहीं किया जाता। अधिकारी ने कहा, 'हम मिलकर काम करेंगे ताकि राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल 'सोनार बांग्ला बन जाए। पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।'

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि अनेक राज्यों ने किसानों को लाभ दिलाने के लिए इस योजना का फायदा उठाया है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इससे इनकार कर दिया और किसानों को इसके लाभों से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा, ''अब जरूरी है कि देश में शासन कर रही पार्टी ही यहां भी सत्ता में आए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख