ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव जीतने पर राज्य में विकास का गुजरात मॉडल लागू करने के भाजपा द्वारा बार-बार किए जा रहे दावे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि लोग ऐसा नहीं होने देंगे। ममता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और 'जयहिंद के नारे, ये सभी पश्चिम बंगाल से विश्व को दिए गए। भाजपा की कटु आलोचक एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, बंगाल उत्कृष्टता और मेधा को महत्व देता है। हम इसे गुजरात में तब्दील करने की इजाजत नहीं दे सकते।

ममता ने भगवा पार्टी पर बाहरी होने के अपने आरोप की धार तेज करते हुए कहा, बंगाल की धरती जीवन का स्रोत है। हमें इस मिट्टी को संरक्षित रखना होगा। हमें इससे गौरवांन्वित होना होगा। ऐसा कोई नहीं हो सकता है जो बाहर से आए और कहे कि यह स्थान गुजरात में तब्दील हो जाएगा। उन्होंने कहा, हमारा संदेश यह है कि हम सभी के लिए हैं...मानवता सभी के लिए है, चाहे वह सिख, जैन या ईसाई हो। हम उनके बीच विभाजन की इजाजत नहीं देंगे।

कोलकाता: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने मीडिया में ‘पार्टी विरोधी’ बयान देने पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल को बुधवार को कारण बताओ नोटिस भेजा। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने कहा कि पॉल ने पिछले हफ्ते कुछ टिप्पणियां की थीं जिनके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

बनर्जी ने बताया कि उन्हें सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि यह देखने में आया कि 18 दिसंबर को आपने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष कुछ टिप्पणियां की थीं जो अपमानजनक और पार्टी विरोधी बयानों के समान हैं तथा उनका भाव संगठन विरोधी था जो पार्टी द्वारा लिए गए फैसलों के स्पष्ट रूप से विरोध में हैं। हालांकि पॉल ने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया। इससे पहले, मंगलवार को प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु को इसी तरह का नोटिस दिया गया था। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक बसु और पॉल दोनों ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक जितेंद्र तिवारी को पार्टी में शामिल करने की संभावना के खिलाफ बोला था।

कोलकाता: धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चा के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक बड़ी टिप्पणी की है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर कोई वयस्क लड़की अपनी पसंद से शादी और धर्म परिवर्तन करती है, तो इसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। अदालत ने एक पिता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें उसने दावा किया था कि उसकी बेटी को दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने के लिए अनुचित रूप से प्रभावित किया गया है।

याचिकाकर्ता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के अपनी पसंद के एक व्यक्ति से शादी करने के खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर शिकायत की थी कि उसकी बेटी ने मजिस्ट्रेट के सामने जो बयान दर्ज कराया है, वह हो सकता है कि ऐसे माहौल में दर्ज न कराया गया हो, जिसमें वह सहज महसूस कर रही हो। पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने युवती को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराते हुए कहा था कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद इस मामले में बयानबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सौमित्र खान ने सुजाता को तलाक देने की बात कही है और सुजाता मंडल ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। 

सुजाता ने मंगलवार को कहा, 'जब राजनीति आपके निजी जीवन में प्रवेश कर जाती है तो यह संबंधों के लिए खराब बन जाती है। सौमित्र भाजपा के बुरे लोगों की संगति में हैं जो उन्हें मेरे खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पार्टी ने तीन तलाक को समाप्त किया, वह सौमित्र से मुझे तलाक देने के लिए कह रही है।'

बता दें कि बिशुनपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खान ने सुजाता को तलाक का कानूनी नोटिस भेजा है। खान ने कहा था कि मैं उनसे (सुजाता मंडल) से अनुरोध करूंगा कि वह खान उपनाम का इस्तेमाल करना बंद कर दें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख