ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

राणाघाट (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर तीखा वार किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और हाल ही में अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल में हिंसा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तुलना करते हुए कहा कि जिस दिन भाजपा चुनाव हारेगी तो उसके कार्यकर्ता और समर्थक भी इसी तरह का बर्ताव करेंगे। इसके अलावा, बनर्जी ने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन के संबंध में भाजपा के अड़ियल रवैये की वजह से देश खाद्य संकट एवं सूखे की ओर बढ़ रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के बेकार नेताओं को शामिल करके भाजपा कबाड़ पार्टी बन रही है। रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के प्रति विरोध जताया और नदिया जिले की मतुआ आबादी का हवाला देते हुए कहा कि सभी शरणार्थियों को भूमि का अधिकार दिया जाएगा और कोई उन्हें देश से बाहर नहीं कर सकता। जिले में इस समुदाय की आबादी करीब 40 फीसदी है।

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल): वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर केंद्रीय योजनाओं को अपना बनाकर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी सरकार में केवल तीन-चार लोगों के पास अधिकार हैं और बाकी लोग रबर स्टांप की तरह काम कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि देशभर में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और 50 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा लेकिन इस घोषणा के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी कोरोनो योद्धाओं को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार टीकाकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी।

इससे पहले आज दिन में ममता बनर्जी ने कहा था कि केवल कोरोना योद्धाओं को ही नहीं, बल्कि राज्य की समस्त जनता को कोविड-19 टीके मुफ्त में लगाने के बंदोबस्त किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

कोलकाता: दिल्ली सरकार के बाद अब पश्चिम बंगाल में चुनावी गहमागहमी के बीच राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जनता को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है। ममता ने घोषणा की है कि उनकी सरकार राज्य के हर व्यक्ति को बिना किसी शुल्क के कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए हर जरूरी इंतजाम कर रही है। बता दें कि केंद्र सरकार देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है।

बीते हफ्ते ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा था कि दिल्ली में लोगों के लिए दवाएं और इलाज मुफ्त है और कोरोना वैक्सीन भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। बता दें कि राज्य सरकारें कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देने का ऐलान तब कर रही है जब केंद्र पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि देश के हर नागरिक को बिना एक रुपया दिए कोरोना वैक्सीन मिलेगी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंस से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सिनेमाघरों को 100 फीसदी दर्शकों के साथ चलाने की घोषणा की। बनर्जी ने कहा कि अगर सिनेमाघर कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, तो पूरी दर्शक संख्या के साथ चलाने की इजाजत दी जा सकती है। 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को इस संबंध में अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है। बनर्जी ने सिनेमाघरों को पूरी दर्शक संख्या के साथ चलाने की यह बात ऐसे समय कही है, जब मद्रास हाईकाेर्ट ने तमिलनाडु सरकार के ऐसे ही आदेश पर राेक लगा दी है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख