ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 56 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनावों के दूसरे चरण में आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण का चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और चुनाव आयोग द्वारा तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल पर केन्द्रीय पुलिस बल की चौबीसों घंटे व सातों दिन निगरानी बैठाने के साथ बीरभूम आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इन दोनों ही मामलों में चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की। उत्तरी बंगाल के छह जिलों- अलिपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर और मालदा एवं दक्षिण बंगाल के बीरभूम में 1.2 करोड़ से अधिक मतदाता 383 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 33 महिलाएं हैं। बीरभूम में सात विधानसभा क्षेत्रों- दुबराजपुर, सूरी, नलहटी, रामपुरहाट, सैनथिया, हनसन और मुरारी का माओ प्रभावित इलाकों के तौर पर वर्गीकृत किया गया है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इन इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को तृणमूल कांग्रेस के 'पीछे लगाने' के प्रयास करने का आरोप लगाया, क्योंकि वह उनके खिलाफ बोलती हैं। ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर कार्य कर रहा है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मध्य कोलकाता के सत्यनारायण पार्क में आयोजित पार्टी की एक रैली में कहा, 'मोदी, भाजपा, कांग्रेस और माकपा भी यदि हाथ मिला लें फिर भी मैं उनसे भयभीत नहीं। आप चाहें तो सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को (हमारे पीछे) छोड़ सकते हैं। प्रत्येक दिन आप लोग हमारा अपमान कर रहे हैं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी, मैं ऐसे हमलों का जवाब दूंगी।' उन्होंने कहा, 'माकपा, कांग्रेस, भाजपा, मोदीजी के साथ हमें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। वे हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं दिल्ली से नहीं डरती, मैं कांग्रेस से नहीं डरती, मुझे माकपा से डर नहीं लगता, मैं मोदीजी से भयभीत नहीं।' उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में सत्ता में होगी, लेकिन उससे उन्हें किसी का अपमान करने और उसे प्रताड़ित करने का अधिकार नहीं मिल जाता।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले माकपा ने एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर आयोग से चुनाव तंत्र को 'सख्त' बनाने की मांग की ताकि राज्य में 'पहले के मतदान की तरह कोई अनहोनी न हो'। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'हम यहां अपनी चिंता जताने और यह अनुरोध करने के लिए आए हैं कि चुनाव तंत्र को सख्त बनाया जाए ताकि ऐसी कोई अनहोनी न हो जैसी हमने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर देखी और जो पहले चरण के मतदान में जमीनी स्तर पर हुआ। लिहाजा, हमने बताया कि हमारे मुताबिक क्या किया जाना चाहिए।' येचुरी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद ये बातें कही । उनके साथ पार्टी के केंद्रीय सचिवालय सदस्य नीलोत्पल बसु भी थे। माकपा महासचिव ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग ने पार्टी को आश्वस्त किया कि इस बाबत 'सभी जरूरी कदम' उठाए जाएंगे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। तीसरे चरण  में 17 अप्रैल को उत्तरी बंगाल के छह जिलों समेत कुल सात जिलों के 56 विधानसभा क्षेत्रों में मत डाले जाएंगे। इस चरण में उत्तरी बंगाल के अलीपुरद्वार के पांच, जलपाईगुड़ी के सात, उत्तरी दिनाजपुर के नौ, दक्षिण दिनाजपुर और दार्जिलिंग के छह-छह और मालदा के 12 विधानसभा क्षेत्रों में मत पड़ेंगे। दक्षिणी बंगाल के एक मात्र जिला बीरभूम के 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे। तीसरे चरण में करीब 1.22 करोड़ मतदाताओं के पास मत डालने का अधिकार है। 13,645 मतदान केंद्रों पर 33 महिला उम्मीदवारों सहित 383 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में सबसे अधिक मतदाता जलपाईगुड़ी के दाबग्राम-फुलबारी विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से दर्जिलिंग सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से बीरभूम सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है। बड़े नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख