ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 'देश को अव्यवस्था से बचाने' की अपील की और एक ऐसी 'राष्ट्रीय सरकार' की मांग की जिसमें नरेंद्र मोदी न हों। ममता ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को अपने मतभेद भुलाकर देश बचाने के लिए साथ आना चाहिए। पीएम पद के लिए आडवाणी, जेटली और राजनाथ के नाम सुझाते हुए उन्होंने कहा कि वक्त आ चुका है कि राष्ट्रपति दखल दें और देश को बचाएं। वह मोदी देश की अगुवाई नहीं कर सकते। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। राष्ट्रीय सरकार बननी चाहिए। देश में मौजूदा हालात को 'अस्वीकार्य' करार देते हुए तृणमूल अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय सरकार का संचालन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कोई अन्य नेता कर सकता है। ममता ने कहा, “सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। यह एक खतरनाक खेल है। हम राष्ट्रपति से देश को अव्यवस्था से बचाने की अपील करते हैं।”उन्होंने कहा, “केंद्र में शासन के नाम पर आतंकवाद व हल्लाबाजी हो रही है। उन्होंने योजना आयोग को खत्म कर उसे नीति आयोग में बदल दिया और उसमें ऐसे लोग हैं, जो देश को समझते तक नहीं।” तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कालिदास की तरह पेश आ रहे हैं। जिस डाल पर बैठे हैं, उसी को काटने का प्रयास कर रहे हैं।” ममता ने मोदी की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा, “मौजूदा हालात पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। 'उन्हें' जाना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति तथा सवोर्च्च न्यायालय को इसमें भूमिका निभानी पड़ेगी।

कोलकाता: शहर में हवाईअड्डे के समीप आज (बुधवार) शाम गंगानगर में एक रसायन फैक्टरी में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाम सात बज कर करीब दस मिनट पर आग का पता चला और उसे बुझाने के लिए 38 दमकल वाहन भेजे गए। आग बुझाने के दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक विस्फोट भी हुआ जिससे चार दमकल कर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता से नई दिल्ली से भुवनेश्वर तक तृणमूल कांग्रेस सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया। तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय और कार्यकर्ताओं को विभिन्न जगहों पर निशाना बनाया। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के करीबी सहायक बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता, भुवनेश्वर में सीबीआई कार्यालयों के सामने भी प्रदर्शन किया। तृणमूल सांसद को सीबीआई गिरफ्तारी के बाद वहां की अदालत में पेश करने के लिए ले गई है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की उनसे मांग की। उधर, तृणमूल सांसदों ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास तक विरोध मार्च निकालने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बीच में ही हिरासत में ले लिया गया। तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने तुगलक रोड थाने में संवाददाताओं से कहा, ‘हम बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी, मोदी के इस्तीफे और बिड़ला और सहारा समूहों से उनके धन लेने की जांच की मांग कर रहे हैं। हम रोज वैली घोटाला मामले में संलिप्तता के लिए बाबुल सुप्रियो (केंद्रीय मंत्री) के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।’ रॉय ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री के आवास की तरफ शांतिपूर्ण तरीके से बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें बीच में ही हिरासत में ले लिया और हमारे कुछ सांसदों के साथ बदसलूकी की।’

कोलकाता: टीएमसी सांसद और पार्टी के संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। ममता ने कहा कि जो लोग नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन्हें डराने के लिए पीएम मोदी सीबीआई, ईडी और आईटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ममता ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ देश की जनता को सड़क पर उतरना चाहिए, लोग केंद्र सरकार को सबक सिखाएंगे। टीएमसी ने कहा है कि वह सांसद की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को धरना देगी। ममता ने कहा कि अगर केंद्र को लगता है कि हमारे सांसद को गिरफ्तार करने के बाद हम प्रदर्शन नहीं करेंगे तो वह गलत सोचते हैं। ममता ने दावा किया कि कई राजनीतिक पार्टियां डरी हुई हैं, लेकिन बोल नहीं पा रही हैं: ममता ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते हैं और देश के लोगों की आवाज को वह बिल्कुल भी दबा नहीं सकते हैं। सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी पर ममता ने कहा कि हम इस लड़ाई को कोर्ट में लड़ेंगे और कोर्ट से न्याय मागेंगे। इसके अलावा ममता ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान करते हुए कहा कि हम नोटबंदी के खिलाफ 9 जनवरी को कोलकाता में रिजर्व बैंक के बाहर धरना देंगे। वहीं 10 व 11 जनवरी को हम दिल्ली में आरबीआई के बाहर प्रदर्शन करेंगे। सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को रोज वैली घोटाले में गिरफ्तार कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख