ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मालदा: पश्चिम बंगाल के मालदा में बीएसएफ ने एक शख्स को 2000 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने आरोपी के पास से 2000 के 48 नकली नोट (96000 रुपये) बरामद किए हैं। आरोपी युवक की पहचान शरीफ उल शाह के रूप में की गई है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार जाली नोट बेहद हाई क्वालिटी के है। पहली बार देखने पर नोटों के नकली होने का उन्हें जरा भी एहसास नहीं है। आपके बता दें कि मालदा में पहले भी जाली नोट पकड़े जा चुके है। पिछले बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मालदा जिले से दो लाख मूल्य के 2000 रुपये के नकली नोट जब्त किए। नकली नोटों के एक तस्कर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। इस तस्कर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। आपको बता दें कि 8 फरवरी को मुर्शिदाबाद जिले से पुलिस ने अजीजुर रहमान (40) नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2000 रुपये के 40 नकली नोट मिले थे। रहमान ने पूछताछ में बताया कि यह नोट कथित तौर पर आईएसआई की सहायता से पाकिस्तान में प्रिंट हुए थे, जिनकी तस्करी बांग्लादेश के बार्डर से की गई। तस्करों ने हर एक 2000 के नोट के बदले 400-600 रुपए मांगे थे। सूत्रों के मुताबिक, जब्त किए गए नकली नोटों की जांच कराने पर पता चला कि असली 2000 के नोट के 17 में से करीब 10 सिक्योरिटी फीचर नकल किए गए हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (सोमवार) कहा कि वो राज्य में ‘‘तोड़फोड़ की राजनीति’’ बंद करेंगी। उन्होनें कहा कि वो इस मुद्दे को एक ‘‘चुनौती’’ के तौर पर ले रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को ‘‘तोड़फोड़ की राजनीति’’ को छोड़ना चाहिए और इसके बजाए बातचीत का विकल्प चुनना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हर दूसरे मुद्दे पर तोड़फोड़ की ये राजनीति नहीं चल सकती। अगर जरूरत हो तो राजनीतिक दल बातचीत के लिए आगे आ सकते हैं और अपना प्रतिनिधिमंडल भेज सकते हैं..किसी चीज को बनाने में लंबा वक्त लगता है लेकिन उसे बर्बाद करने में सिर्फ एक दिन लगता है।’’ वाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि उसके 34 साल के शासन के दौरान ‘‘तोड़फोड़ की राजनीति’’ की जा रही थी लेकिन वो ‘‘अब इसकी इजाजत नहीं देंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन सालों के दौरान, यहां तोड़फोड़ की सियासत होती रही लेकिन अब इसकी इजाजत नहीं होगी..मैं इस तोड़फोड़ की सियासत का अंत करूंगी। ये मेरी चुनौती है..।’’

कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्‍तमस कबीर का रविवार सुबह लंबी बीमारी के बाद यहाँ निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश कबीर सुप्रीम कोर्ट के 39वें मुख्य न्यायाधीश थे। उनका कार्यकाल 29 सितंबर 2012 से 18 जुलाई 2013 तक रहा। उनका जन्म कोलकाता में 19 जुलाई 1948 में हुआ था। कोलकाता विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की थी। उनके पिता जहांगीर कबीर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के जाने माने नेता थे। कबीर 6 अगस्त 1990 को कोलकाता हाईकोर्ट के जज बने थे। 11 जनवरी 2005 को वह कोलकाता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। उसके बाद उनको 9 सितंबर 2005 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया।

कलिमपोंग: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कलिमपोंग को अलग जिला बनाने की औपचारिक घोषणा की। दार्जिलिंग से अलग कर कलिमपोंग को जिला बनाने की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि 1980 के दशक से ही दार्जिलिंग को अलग राज्य बनाने की मांग की जाती रही है। एक रंगारंग समारोह में नवगठित जिले के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए ममता ने कहा, ‘220 करोड़ रुपए की लागत से एक सड़क परियोजना शुरू की जाएगी ताकि पुराने सिल्क रूट के रास्ते कलिमपोंग को सिक्किम से जोड़ा जा सके।’ उन्होंने कहा कि कलिमपोंग में पानी की किल्लत दूर करने के लिए जल्द ही 50 करोड़ रुपए की एक जलापूर्ति परियोजना शुरू की जाएगी। ममता ने कहा, ‘मैं इस पर्वतीय क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे शांति से रहें और हिंसा भड़काने की किसी कोशिश पर ध्यान नहीं दें।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख