ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की चार नगर निकाय सहित पश्चिम बंगाल में सात नगर निकायों के लिए कल मतदान होना है और विपक्ष ने तृणमूल कांग्रेस पर बाहुबल की रणनीति अपनाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। जिन सात नगर निकायों में चुनाव होने हैं उनमें पर्वतीय क्षेत्र के दार्जिलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरीक अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण के अलावा मुर्शिदाबाद का डोमकल, दक्षिण 24 परगना का पुजाली और उत्तर दिनापुर का रायगंज शामिल है। दार्जिलिंग जिले में आक्रमक तृणमूल तथा जीएनएलएफ गठबंधन तथा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम)-भाजपा गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। कल होने वाला चुनाव यह फैसला करेगा कि पर्वतीय क्षेत्र पर कौन राज करेगा। यह पिछले एक दशक से जीजेएम का गढ़ है। जीजेएम तृणमूल कांग्रेस पर अपने नेताओं की खरीद फरोख्त करने और अपने खिलाफ झूठी और बेबुनियाद खबरें फैलाने का आरोप लगा रही है। जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग ने एक चुनाव अभियान के दौरान कहा है, ‘‘टीएमसी गोरखालैंड से जुड़े हितों को कम करके आंकने की कोशिश कर रही है जिसके लिए हम लड़ रहे हैं। टीएमसी जीजेएम के बारे में झूठी और बेबुनियाद खबरें फैला रही है कि हमने पर्वत के विकास के लिए कुछ नहीं किया। टीएमसी की विभाजनकारी राजनीति पर्वतीय क्षेत्र में काम नहीं करेगी।’’

कोलकाता: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को सरकारी अस्पताल से एक मेडिकल टीम कोलकाता हाई कोर्ट के न्यायाधीश कर्णन के घर पहुंची। हालांकि, कर्णन ने अपना मेडिकल कराने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने टीम को लिखकर दिया कि वे और उनका दिमाग ठीक है। बता दें कि चार सदस्यीय मेडिकल टीम के साथ पुलिस भी कर्णन के घर पहुंची थी। चेकअप कराने से इंकार करने के बाद न्यायाधीश कर्णन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश जजों के लिए अपमान और उत्पीड़न की तरह है। कर्णन ने डॉक्टरों की टीम से कहा कि इस तरह का मेडिकल चेकअप करने से पहले उनके पैरेंट्स से इजाजत लेनी पड़ती है। न्यायाधीश कर्णन ने बताया कि चूंकि, यहां मेरे परिवार का कोई सदस्य नहीं है, इसलिए मेडिकल चेकअप नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी और बेटा चेन्नई गए हुए हैं। वहीं, एक अन्य बेटा फ्रांस में नौकरी करता है। बता दें कि अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 1 मई को न्यायाधीश कर्णन का मेडिकल चेकअप करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेशानुसार, 8 मई तक टीम को मेडिकल रिपोर्ट देनी है। इसके अलावा जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली सात जजों की बेंच ने पश्चिम बंगाल की पुलिस को आदेश दिया था कि वे इस मामले में मेडिकल टीम की मदद करें।

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपने घर भोज देने वाले जनजातीय दंपति राजू और गीता महाली बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा कि वे अपनी मर्जी से पार्टी में शामिल हुए हैं। हालांकि बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि दंपति को मजबूर किया गया। महाली दंपति की तरफ से लिखा हुआ एक नोट पढ़ते हुए देब ने कहा, ममता बनर्जी की अगुवाई वाले राज्य सरकार के विकास कार्य से सहमत होकर हम अपनी मर्जी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 25 अप्रैल को पार्टी की ‘विस्तार यात्रा’ के दौरान नक्सलबाड़ी के जनजातीय दिहाड़ी मजदूर राजू महाली के घर भोजन किया था। शाह ने कातिकाजोते गांव में जमीन पर बैठ कर केले के पत्ते पर दाल, रोटी खाई थी। महाली घरों और इमारतों की रंगाई कर अपनी जीविका चलाता है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, दंपति अपनी मर्जी से तृणमूल में शामिल नहीं हुए, उन्हें बाध्य किया गया। जनजातीय दंपति को धमकी दी गई। स्थानीय तृणमूल नेताओं ने उन पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं को घर पर बुलाने का दबाव बनाया। वे बीते कुछ दिनों से लापता थे। हमने गुमशुदी की एक शिकायत दर्ज कराई थी।

कोलकाता: दक्षिणी कोलकाता इलाके में शनिवार को सुप्रसिद्ध मॉडल और टेलीविजन होस्ट सोनिका चौहान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि अभिनेता विक्रम चटर्जी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है जब अभिनेता अपनी एसयूवी में जा रहे थे। इसी दौरान रासबिहारी एवेन्यू चौराहे के निकट दूसरी लेन से आ रही कार से बचने की कोशिश में एसयूवी फुटपाथ पर चढ़ गयी। पुलिस ने बताया कि विक्रम और सोनिका क्रमश: चालक और आगे की सीट पर बैठे हुए थे। स्थानीय लोग दोनों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सोनिका को मृत घोषित कर दिया गया जबकि विक्रम को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। दुर्घटना की खबर सनसनी की तरह फैल गयी और देव समेत कई बंगाली अभिनेता ई एम बाइपास पर स्थित अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि विक्रम की हालत स्थिर है और सीटी स्कैन के बाद उन्हें आईसीयू से जनरल बेड पर ले आया गया है। उसके सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगी है। शहर और मुंबई की मॉडलिंग जगत की जानी-मानी हस्ती सोनिका एक राष्ट्रीय चैनल के एक प्रमुख कार्यक्रम की प्रस्तोता रह चुकी थीं। विक्रम की आखिरी फिल्म ‘खोज’ का प्रदर्शन कई फिल्म समारोहों में किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख