ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: बिहार से हर दिन एक बच्चे की तस्करी किए जाने के साथ यह देश में राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बाद बाल तस्करी के दर्ज प्रकरणों के मामले में तीसरा राज्य बन गया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, बिहार से वर्ष 2017 में 18 वर्ष से कम उम्र के कुल 395 बच्चों की तस्करी की गई जिनमें 362 लड़के और 33 लड़कियां शामिल थीं। इनमें से 366 से जबरन बाल श्रम कराया गया। इन बच्चों को बरामद कर लिया गया।

गत अक्टूबर में जारी एनसीआरबी के उक्त आंकड़ों के अनुसार बाल तस्करी के 886 मामलों के साथ राजस्थान पहले स्थान पर है जबकि पश्चिम बंगाल 450 ऐसे मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। बिहार पुलिस ने 2017 में बच्चों की तस्करी करने वालों के खिलाफ 121 प्राथमिकी दर्ज कीं, लेकिन एक भी आरोप-पत्र दायर नहीं किए जाने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी तथा मामलों का निष्पदान शून्य रहा।

नगरनौसा (नालंदा): जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के बोखरा पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के सिर में लगी। इससे तीना गांव निवासी शिवचरण प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार उर्फ जट्टा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक विधायक के भाई का ड्राइवर बताया जाता है। हादसे के बाद नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया। घटनास्थल के पास एक होटल को फूंक दिया। घंटों सड़क जाम रखी। जाम के दौरान राहगीरों से मारपीट की। इतना ही नहीं लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिये।

सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखकर पुलिस को अपने कदम पीछे हटाने पड़े। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी। एसपी निलेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया पूर्व का विवाद सामने आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

पटना: चर्चित वैज्ञानिक आइंस्टीन के सिद्धांत को चुनौती देने वाले देश के चर्चित व महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (77 वर्ष) के शुक्रवार सुबह अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरुवार को पीएमसीएच में निधन हो गया था। वे पिछले 40 सालों से सिजोफ्रेनिया बीमारी से पीड़ित थे। अशोक राजपथ के कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स स्थित आवास पर गुरुवार सुबह आठ बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।

इसके बाद उनके छोटे भाई अयोध्या सिंह और भतीजे मुकेश, राकेश उन्हें लेकर पीएमसीएच इमरजेंसी पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स स्थित आवास पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इसे देश और बिहार के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की।

भागलपुर: भागलपुर में मॉब लीचिंग के मामले में आठ आरोपियों को जिला कोर्ट ने हत्या का दोषी पाया। हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानीय कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई चल रही थी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) विनोद कुमार तिवारी ने शाहकुंड थाने के रसुल्ला गांव में 18 वर्ष के युवक की हत्या मामले में यह सुनवाई की। नौ लोगों ने कोर्ट में गवाही देकर घटना का समर्थन किया था। नौ सितंबर को दोनों पक्षों की ओर से केस में बहस पूरी कर ली गई थी। अब दोषी अभियुक्तों को 13 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी।

जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के रसुल्ला गांव में छह जनवरी, 2017 की सुबह चोरी के आरोप में उमेश मंडल के पुत्र नंद किशोर मंडल (18 वर्ष) को पीट-पीटकर अधमरा कर बगीचे में फेंक दिया गया था। गंभीर स्थिति में नंदकिशोर को शाहकुंड प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान दिन के करीब 11 बजे घायल ने दम तोड़ दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख