ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: नागरिकता कानून यानि एनसीआर और एनपीआर को लेकर देशभर में जारी बहस और बवालों के बीच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव इसमें कूद पड़े हैं। लालू यादव ने शनिवार को ट्वीट कर जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की है। आरजेडी चीफ ने ट्वीट करते हुए कहा- “कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे। सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे है। लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60 प्रतिशत अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?”

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पूछा है कि केन्द्र सरकार कुत्ता, बिल्ली और हाथी-घोड़ा सबकी गिनती करती है तो पिछड़े और अतिपिछड़ों की गिनती में क्या परेशानी है। मुस्लिम तो बहाना हैं, दलित-पिछड़ा असली निशाना हैं। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने स्वीकार किया है कि हमने मनमोहन सिंह सरकार से 2010 में जातीय जनगणना को स्वीकृति दिलवाई थी। लेकिन उस पर हजारों करोड़ खर्च करने के बाद वर्तमान सरकार ने आंकड़े छुपा लिए।

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और उनकी बहू ऐश्वर्या के बीच संबंध एक तरफ जहां बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है, तो वहीं दोनों परिवार एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने है। अब लालू यादव की समधि चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ थाने में जाकर लिखित शिकायत की है। हालांकि, चंद्रिका राय की तरफ से लिखित शिकायत में फिलहाल एफआईआर नहीं बल्कि जबरन सामान भिजवाने के आरोप लगाए गए हैं। चंद्रिका राय ने कहा कि सामान के साथ कोई लिस्ट नहीं है। ऐसे में उन्हें साजिश रच फंसा सकता है लालू यादव का परिवार।

राबड़ी ने बहु ऐश्वर्या के घर जबरदस्ती भिजवाया सामान

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या का सामान पिकअप वैन में लोडकर सुरक्षकर्मियों के साथ ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया। लेकिन, चंद्रिका राय ने सामान लेने से इनकार कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने सामान उनके आवास के सामने ही छोड़ दिया। चंद्रिका राय ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव ख्वाजा शाहिद ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। ख्वाजा शाहिद सीएए के विरोध में थे और नीतीश कुमार ने इस कानून पर चुप्पी साध रखी है। शाहिद जदयू के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव थे। वह सीएए के मुद्दे पर जदयू से इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेता हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा में जदयू ने सीएए के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद पूरे देश में करीब एक हफ्ते तक सीएए के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों का दौर चला। प्रदर्शनकर्ता उग्र हुए, पत्थरबाजी और आगजनी भी की। इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा था कि वह उनके साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होने देंगे। उन्होंने गारंटी ली थी कि राज्य की सत्ता में जब तक उनकी पार्टी है मुसलमानों के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा।

गया: क्रिसमस के मौके पर आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने चीन को संदेश दिया है। बिहार बोधगया पहुंचे तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ने चीन को संदेश देते हुए कहा कि हमारे पास सच की ताकत है। चीनी कम्युनिस्टों के पास गन की ताकत है। दरअसल, आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को मुंबई से बोधगया पहुंचे, जहां कालचक्र मैदान में 2 और 3 जनवरी को शान्तिदेव ए गाइड टू द बोधिसत्व पर विशेष टीचिंग देंगे और 6 को अवलोकितेष्वर की दीक्षा और मंजुश्री पर प्रवचन देंगे। इसमें देश विदेश के 50 हजार से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु शामिल होगें।

जब दलाई लामा से पूछा गया कि चीन की सरकार के लिए आपका क्या संदेश है? तो इस सवाल पर गया में दलाईलामा ने कहा कि 'हमारे पास सत्य की ताकत है। चीनी कम्युनिस्टों के पास बंदूक की ताकत है। लंबे परिप्रेक्ष्य में, बंदूक की ताकत की तुलना में सत्य की ताकत बहुत मजबूत होती है।' इससे पहले धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को मुंबई से बोधगया पहुंचे, जहां उनका परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया। 12: 35 बजे विशेष फ्लाइट से गया एयरपोर्ट उतरे। वहां जिला प्रशासन की ओर से डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख