ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है। बुधवार को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की दिल्ली में हुई बैठक के बाद प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मंत्रिमंडल में सशर्त शामिल होने की संभावना जतायी थी। पर गुरुवार को पटना में नीतीश कुमार ने इसे फालतू बात करार दिया। अटकलों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह सब फालतू बातें हैं।

दरअसल, पटना लौटने के बाद गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह के बाद जब वे जाने को हुए तो उनसे जदयू के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया, उन्होंने इसको लेकर लगायी जा रही अटकलों पर अपने जवाब से विराम लगा दिया। उधर, गुरुवार को केसी त्यागी का भी इस मामले पर सुर बदला नजर आया। उन्होंने कहा कि जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

इस संबंध में पार्टी ने अपनी ओर से कोई मांग भी नहीं की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सरकार गठन के समय ही सारी चीजों को स्पष्ट कर दिया था। पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

बुधवार को यह कहा था त्यागी ने

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दुबारा ताजपोशी के बाद दल के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के वक्त जदयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इनकार कर दिया था। अगर संसद में संख्या बल के अनुपात में जगह मिले तो जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर विचार कर सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख