ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में आंधी-तूफान और बिजली गिरने के कारण अब तक 83 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है। गोपालगंज में 13, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, बेतिया और पश्चिमी चंपारण में दो-दो लोगों की, पूर्णिया और बांका में एक-एक की मौत हुई है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जान गंवाने वाले सभी 83 लोगों के परिवार को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे देने का एलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की वजह से हुई मौतों पर दु:ख और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।

इसके अलावा दर्जनों लोगों के झुलसने की भी खबर आई है। गोपालगंज जिले में गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली से 13 लोगों की मौत हो गई है।

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार को बदल दिया है। अब कांग्रेस की तरफ से तारिक अनवर की जगह समीर कुमार सिंह विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी होंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि तारिक अनवर का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में नहीं है। नियम के मुताबिक, उम्मीदवार को बिहार का मतदाता होना चाहिए। 6 जुलाई को बिहार विधान परिषद के लिए चुनाव होने वाला है। इसी के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी।

पार्टी ने कहा था कि तारिक अनवर कांग्रेस की तरफ से एमएलसी प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी थी। हालांकि नामांकन से ठीक पहले तकनीकि कारणों से कांग्रेस को नए प्रत्याशी के नाम की घोषणा करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि तारिक अनवर के पास दिल्ली का वोटर कार्ड है। ऐसे में वे बिहार विधान परिषद का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि तारिक अनवर कटिहार से पांच बार सांसद रह चुके हैं। उन्हें संसदीय राजनीति का लंबा अनुभव है।

पटना: बिहार चुनाव 2020 के दौरान कोविड 19 को देखते हुए चुनाव प्रचार को लेकर विमर्श के लिए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 26 जून को बैठक करेंगे। इस बैठक में शामिल होने वाले दलों को सुझाव के साथ आने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन प्रचार के दौरान किस प्रकार किया जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके इस पर चर्चा की जाएगी।

मंगलवार को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजुनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बैठक में शामिल होने वाले 8 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल और 4 राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में दलों को सहायक मतदान केंद्र और नए ईवीएम को लेकर भी चर्चा होगी।

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे हैं। पांच एमएलसी के पाला बदलने के कुछ ही देर बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने को लेकर नाराज हैं। फिलहाल रघुवंश प्रसाद पटना एम्स में भर्ती हैं, वह कोरोना से संक्रमित हैं। इससे पहले, आज ही राजद के पांच विधान पार्षद दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, कमरे आलम और रणविजय सिंह जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जदयू की सचेतक रीना यादव के पत्र के आलोक में विधान परिषद ने राजद से आए जदयू के सभी सदस्यों को मान्यता दे दी।

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही रामा सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी और उसके बाद ही उनके राजद ज्वाइन करने की चर्चा है। रामा सिंह के साथ ही सवर्ण समाज से कई अन्य नेता भी राजद में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि किसी जमाने में रामा सिंह लालू यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह के कट्टर विरोधी रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख