ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: बिहार में शनिवार को भी आसमान से आफत बरसी। 25 लोगों की जान आकाशीय बिजली (ठनका) ने ले ली। पिछले तीन दिनों में 67 लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को 27 लोगों की मौत हुई थी जबकि शुक्रवार को 15 लोग काल की गाल में समा गए थे। बारिश से साथ वज्रपात होने से जान-माल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा भोजपुर में नौ लोगों की मौत हुई है। वहीं, सारण में पांच, रोहतास में पांच, जहानाबाद में तीन, बक्सर में दो और औरंगाबाद में एक की जान चली गई। कई लोग झुलसे भी हैं। कई जिलों में मवेशियों की भी मौत हुई है। भोजपुर जिले में स्कूली छात्र समेत नौ लोगों की जान चली गई, जबकि दस लोग बुरी तरह झुलस गये। तीन का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं। सारण जिले में पांच लोगों की मौत हुई। 11 लोग झुलस गए। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। रोहतास में खेत में काम कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

पटना: बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह सपरिवार कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके परिवार में पत्नी, उनके दो पुत्र और एक बहु एवं उनके आप्त सचिव को कोरोना जांच के बाद संक्रमित पाया गया। उन्होंने 30 जून को अपने आवास पर ही कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिया था। इसकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें संक्रमित पाया गया। इसके बाद शनिवार को सभी को एम्स, पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं पहल कर अपनी कोविड-19 जांच कराई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वयं पहल कर अपना कोरोना (कोविड-19) जांच कराया है। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अ‌वधेश नारायण सिंह के साथ हाल ही में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अपना जांच कराया। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने नजदीक काम करने वाले अधिकारियों को भी कोविड-19 जांच कराने का निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने भी अपना जांच कराया है। चिकित्सकीय प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

लखीसराय/जमुई: बिहार में कुदरत का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के लखीसराय और जमुई में शुक्रवार को ठनके की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई वहीं दो पशुधन की भी मौत हो गई।

ठनका गिरने से दो बच्ची की मौत

लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को ठनका गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। एक बच्ची श्रीधना की रहने वाली है, जबकि दूसरी पुनाडीह गांव की। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन पंचायत अंतर्गत श्रीघना गांव में बिजली गिरने से झपसू तांती और जनकदुलारी देवी की दस वर्षीय पुत्री रिमझिम कुमारी की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिमझिम श्रीघना गांव स्थित राजा तालाब के पास बकरी चरा रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण रिमझिम कुमारी और उसकी बकरी की मौत घटनास्थल ही हो गई।

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने लालू-राबड़ी के 15 साल की सत्ता के दौरान हुई किसी भी भूल के लिए माफी मांगी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हमलोग 15 साल सत्ता में रहे, पर हम तब सरकार में नहीं थे और छोटे थे। अगर उन 15 साल की सरकार में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी उस सरकार के दौरान इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने कभी भी सामाजिक न्याय और देश के नाम पर कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने पिछड़े और गरीब वर्ग से आए लोगों को प्रतिनिधित्व का मौका दिया। हमारी पार्टी सबके लिए है। हम सबको सम्मान देंगे और जात-पात से ऊपर उठकर काम करेंगे।

'बिहार में विकास की गंगा बहा देंगे'

तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार की जनता उन्हें एक मौका देगी तो वे राज्य में विकास की गंगा बहा देंगे। हम सभी को रोजगार देंगे और हर घर में खुशहाली लाने की कोशिश करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख