ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को बिहार में विपक्ष को अपनी आवाज देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कथित रूप से कोविड-19 के प्रकोप के बाद लगभग तीन महीने तक आधिकारिक निवास से बाहर नहीं निकलने का आरोप लगाया। किशोर, जो दो साल पहले संगठन में शामिल होने के हफ्तों बाद नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जनता दल (यूनाइटेड) में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत हुए थे, लेकिन इस साल के शुरू में अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित कर दिए गए थे। 

उन्होंने एक ट्वीट के जरिए सत्तारूढ़ एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में जब स्थिति गंभीर है, ऐसे समय में विधानसभा चुनावों की तैयारी करना सही नहीं है। किशोर ने एक ट्वीट में कहा, 'तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है।' देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9% पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में करोना के बजाय चुनावों की चर्चा है।

तीन महीनों से #कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले @नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, 'देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9% पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख