ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में बने रहने को लेकर दिलचस्प बयान दिया है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने थ्री सी (3सी रूल) का फॉर्मुला देते हुए कहा, काम करते जाइए, काम की प्रतिबद्धता है और हम काम करते रहेंगे। हम कभी भी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे।

बिहार के सीएम ने आगे कहा, अलायंस छोड़िए... काम की बात करिए। बहुत लोगों को अलायंस-वलायंस पर परेशानी होने लगती है। काम के एजेंडे को देखिए। हम न्याय के साथ विकास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम लोगों की सेवा में रहते हैं। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश के रुख पर लोगों पर नजर टिकी हुई है।

आंकड़ों की मानें तो भाजपा के पास बिहार की 40 सीटों में से सर्वाधिक 22 सीटें हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के पास 7 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के पास 2 सीटें हैं।

वहीं, दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस ने सीएम नीतीश को एनडीए से नाता तोड़ महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें महागठबंधन में वापस लेने के लिए वह सहयोगी दलों के साथ विचार करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख