ताज़ा खबरें

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों खुला खत लिखने की परंपरा चल पड़ी है। लालू प्रसाद यादव के बाद अब उनके बेटे तेजस्वी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुली चिट्ठी लिखी। उन्होंने नीतीश को 'चाचा' संबोधित करते हुए उन पर खूब हमला बोला। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखी चिट्ठी को ट्विटर पर भी शेयर किया।

तेजस्वी ने लालू यादव पर दिए नीतीश के बयान का जिक्र करते हुए लिखा है कि हां, तो चाचा जी आप कह रहे थे कि मेरे पिता चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, जेल से बाहर नहीं आ सकते। आप उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देंगे। आपके 'स्वयं को सर्वोच्च न्यायालय से भी सर्वोच्च समझ कर फैसला सुनाने' के पीछे कौन सी नई साजिश है, ये तो मुझे नहीं पता, लेकिन बिहार की क्या विडंबना है ये मुझे पता है। उन्होंने अपने पिता लालू यदाव के जेल में बंद होने का जिक्र करते हुए कहा है कि नीतीश चाचा, ये आपके शासन की सबसे बड़ी विडंबना है कि गरीब-गुरबों और वंचितो की आवाज उठाने वाला आज जेल में बैठा है और आप मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के साथ हुए घिनौने कांड में संलिप्त अपने दुलारे, प्यारे और चहेते आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ केक काट रहे है।

'चोर दरवाजे से कुर्सी पर बैठ गए हैं'

तेजस्वी ने नीतीश और पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए लिखा है कि बिहार जानता है कि धोखे से मतदाता का वोट हड़पने वाला, चोर दरवाजे से आज बिहार की कुर्सी पर बैठा है और मतदाता को झूठे सपने दिखाकर उसका जीवन तबाह करने वाला आज देश की कुर्सी पर बैठा है। उन्होंने कहा है कि समाज में और देश में नफरत और अन्याय के जहर बूझे तीर चलाकर आप अपने चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर रहें है। आपके फैलाए नफरत, अंहकार, द्वेष, अपराध, अन्याय, अत्याचार और गैर बराबरी के अंधेरों को मिटा कर, प्यार और भाईचारे की रौशनी फैलाकर हम अपने चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर रहें हैं।

'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं'

तेजस्वी ने बिहार के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि याद रखियेगा, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। हमारे पिता ही जनता की तरफ से बिहार पर हुए एक-एक अन्याय का हिसाब जनादेश के महाचोरों से लेंगे। झूठ, धोखे और अवसरवाद को उसकी सही जगह यानी अदालत के कठघरे और फिर जेल के सींखचों में पहुचाएंगे क्योंकि जेल जाने के असली हकदार आप हैं वो नहीं। लोकतंत्र में जनता की अदालत सबसे बड़ी होती है। उनका हर फैसला हमें मंजूर है। हम लड़ेंगे, जीतेंगे और आगे बढ़ेंगे, लालटेन जलेगी, अँधेरे डरेंगे। ऐसी अभिव्यक्ति मेरे स्वभाव में नहीं है, लेकिन आपके झूठ का जवाब देना जरूरी था।

मालूम हो कि मंगलवार को भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा था कि लालू यादव जेल में रहेंगे या बाहर इसका फैसला अदालत करेगी ना कि नीतीश और मोदी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख