ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

श्योपुर: भारत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन मना रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में कई तरह के खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को छोड़ा है। नामीबिया से आठ चीतों को लेकर विशेष मालवाहक विमान से ग्वालियर लाया गया। इसके बाद इन्हें चिनूक हेलीकॉप्टर से कीनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि इन आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर हैं। नामीबिया से 'प्रोजेक्ट चीता' के हिस्से के रूप में इन्हें भारत लाया गया है।

इस मौके पर एक संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटकों और उत्साही लोगों को जंगल में चीतों को देखने के लिए अभी कुछ महीने इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि जानवरों को अपने नए घर में ढलने के लिए कुछ समय चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के दावों पर भी पलटवार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ''ये चीते अनजान इस इलाके में मेहमान बनकर आए हैं। कूनो राष्ट्रीय उद्यान को अपना घर बनाने में सक्षम होने के लिए हमें इन चीतों को कुछ महीने का समय देना होगा।''

ग्वालियरः भारत में चीतों का इंतजार खत्म हो चुका है। करीब 11 घंटे का सफर करने के बाद चीते भारत पहुंच चुके हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें बाड़े में छोड़ेंगे।

ग्वालियर एयरबेस से विशेष चिनूक हेलीकॉप्टर से चीतों को कूनो पहुंचाया गया है। चीते कूनो पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ग्वालियर पहुंच चुके हैं। यहां 5 मिनट रुक कर पीएम सेना के हेलीकॉप्टर से कूनो अभयारण्य के लिए होंगे रवाना। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सीएम शिवराज सिंह, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद हैं।

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चीताें काे चिनूक हेलीकॉप्टर से कूनाे अभयारण्य के लिए रवाना कर दिया गया है। सभी चीते पूरी तरह फिट मिले हैं। ग्वालियर एयरबेस पर चीतों के साथ आए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर लाेरी मारकर सहित पूरे दल से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की।

नई दिल्ली: द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है। 99 वर्षीय स्वरूपानंद सरस्वती लंबे समय से बीमार थे। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में परमहंसी गंगा आश्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे। उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें। ॐ शांति।

भोपाल: मध्यप्रदेश के इटारसी में करणी सेना के नगर सचिव 28 वर्षीय रोहित सिंह राजपूत की शुक्रवार की रात में सरेआम चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। नगर पालिका कार्यालय के सामने हुई इस वारदात के दौरान उनके दोस्त सचिन पटेल ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की तो उनको भी चाकू मार दिया गया। दोनों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां रोहित सिंह राजपूत को मृत घोषित कर दिया गया। सचिन पटेल की हालत गंभीर है।

तीनों आरोपी गिरफ्तार 

इटारसी पुलिस थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया कि, रोहित सिंह राजपूत की हत्या पुराने विवाद को लेकर की गई। हत्याकांड का मुख्य आरोपी 27 साल का रानू उर्फ राहुल है। पीड़ित और उसका दोस्त मुख्य बाजार क्षेत्र में एक चाय की दुकान के पास खड़े थे, तभी तीन लोग बाइक पर आए और उनमें विवाद हो गया। इसके बाद उनमें से एक ने अचानक चाकू निकाला और रोहित सिंह राजपूत पर कई बार वार किए। इससे रोहित की मौत हो गई। तीनों आरोपी राहुल राजपूत, अंकित भट और ईशु मालवीय को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख