ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे समर्थन मांगने भोपाल पहुंचे। अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। खड़गे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा की। खड़गे ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के बाद नामांकन भरा है। यह घर का चुनाव है। मुझे पहली बार इंदिरा गांधी ने संगठन में पद से नवाजा था, हमें पार्टी के उसूलों के साथ जुड़ना है। मेरी पहचान पार्टी और कार्यकर्ताओं से है।

साल 2024 के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? इस सवाल पर खड़गे ने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है, बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। खड़गे ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा, बीजेपी सरकार संविधान नष्ट कर रही है। मोदी और शाह मिलकर कांग्रेस के विधायक चोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता के समर्थन से जहां बनी, वहां बीजेपी ने संविधान के खिलाफ जाकर चोरी की। कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।

खड़गे ने कहा, बीजेपी राजनैतिक डाकेजनी के माध्यम से लोकतंत्र को लूट रही है, जिस तरह बीजेपी ने मध्यप्रदेश और कर्नाटक में सरकारें गिराई, गोवा और महाराष्ट्र में भी कालेधन के माध्यम से ऐसी ही राजनैतिक डाकेजनी को अंजाम दिया। हम इस अलौकतांत्रिक चरित्र के खिलाफ न केवल सीधा संघर्ष करेंगे, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं की गिरती हुई साख को भी पुर्नस्थापित करेंगे।

उन्होंने कांग्रेस को पुर्नजीवित किए जाने की बात करने वालों पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक जीवित पार्टी है। उसे पुर्नजीवित करने की बात करने वाले लोग इस विचारधारा के दुश्मन प्रतीत होते हैं। बीजेपी और उसकी विचारधारा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, एक तरफ यह विचारधारा कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर हमारी काबिज सत्ताओं को कालेधन के बल पर गिराकर हमारी राजनैतिक ताकत से भयभीत क्यों हैं?

खड़गे ने कहा कि मेरे अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीढ़ियों के अंतर को समाप्त करते हुए 50 फीसदी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का चयन होगा, जो 50 साल से कम आयु वर्ग के होकर विभिन्न वर्ग और जाति समुदाय के होंगे। आवश्यकतानुसार हमारी रीति-नीतियों में सामूहिक सहमति से परिवर्तन भी किया जाएगा। खड़गे ने कहा, संविधान के अनुरूप हम यह चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर पार्टी में उदयपुर चिंतन शिविर के निर्णय को लागू करेंगे। वहीं, खड़गे ने कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं पर पूछे सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद इसके कारणों पर चर्चा होगी।

पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान की अपील की। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी के आंख में आंख डालकर प्रश्न पूछते हैं। खड़गे जी मैं शब्द का प्रयोग नहीं करते। वल्लभ ने कहा कि मल्लिकार्जुन 50 साल में एक भी चुनाव नहीं हारे हैं।

प्रदेश कांग्रेस में 502 प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 15 मनोनीत सदस्य और 487 प्रतिनिधि हैं, जिसमें कांग्रेस के 95 विधायक भी शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मतदान होगा। कांग्रेस के बड़वाह से विधायक सचिन बिरला चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्होंने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाकर बीजेपी में शामिल होने का एलान किया था। इसके बाद से कांग्रेस उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा में आवेदन कर चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार शशि थरूर के 14 अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख