ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ से बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिमी रेलवे के रतलाम मंडल में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद पश्चिम रेलवे का दोनों तरफ का रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दाहोद जिले के मंगल महुडी में देर रात 1.30 बजे हुई रेल दुर्घटना के बाद पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं वहीं कई और ट्रेनें डायवर्ट और रद्द होने की संभावना है।

बता दें कि मालगाड़ी के 16 डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए। मालगाड़ी के 8 डिब्बे अप, 8 डिब्बे डाउन लाइन और 6 डिब्बे ऑफ लाइन पर बिखरे। घटनास्थल पर दूर-दूर तक मालगाड़ी के पुर्जे बिखरे हुए मिले हैं। मंगल महुडी के डेढ़ किलोमीटर के बीच रेलवे की 25000 मेगा वाट की मेन लाइन टूटी है।

मालगाड़ी के डिब्बों में स्पार्किंग के बाद रेल दुर्घटना घटी। रेल दुर्घटना से दिल्ली और मुंबई के बीच का रेल यातायात संपूर्ण रूप से बंद है।

भोपाल: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनावों में दिलचस्प नतीजे देखने को मिले हैं। जहां आम आदमी पार्टी ने पहली बार राज्य के किसी भी चुनाव में अपनी विजयी मौजूदगी दर्ज कराई है। चुनावों में महापौर की एक सीट, पार्षदों की 17 सीटों पर आप को जीत मिली है। वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने कांग्रेस को अपनी अहम सीट गंवा दी। नगर निकाय चुनाव की रविवार को हुई पहले चरण की मतगणना में कुल 11 नगर निगमों के महापौर पदों में से सात पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है। प्रदेश के कुल 16 नगर निगमों के पहले चरण के मतदान में, 11 नगर निगम के चुनाव छह जुलाई को हुए थे। इन 11 नगर निगमों की मतगणना रविवार को हुई।

निकाय चुनावों में भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है, वो इसलिए क्योंकि पार्टी ने बड़े नेताओं के गढ़ में अपनी सीट गंवा दी है। ग्वालियर, जिसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ माना जाता है, यहां पार्टी की उम्मीदवार सुमन शर्मा को कांग्रेस की शोभा सिकरवार से हार मिली है।

भोपाल: सिंगरौली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप ने मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। पार्टी ने विंध्य क्षेत्र से जीत हासिल की है, जो पूर्वी यूपी से सटा इलाका है। सिंगरौली के मेयर चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने 9300 से अधिक मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को करारी मात दी है। भाजपा के हारने वाले उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा निवर्तमान सिंगरौली नगर निगम के अध्यक्ष थे।

मध्यप्रदेश में राजस्व की दृष्टि से इंदौर के बाद सिंगरौली नगर निगम दूसरा सबसे धनी नगर निगम माना जाता है। सिंगरौली जिले को एमपी का बिजली जनरल, कोयला और खनिज खनन हब माना जाता है।

इधर, नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवार को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मध्यप्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।

बड़वानी: मध्य प्रदेश की बड़वानी कोतवाली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर तथा 11 अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मेधा पाटकर और उनके एनजीओ पर आदिवासी बच्चों की शिक्षा तथा अन्य सामाजिक कार्यों के नाम पर 13.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र कर कथित तौर पर राजनीतिक गतिविधियों और विकास परियोजनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में दुरुपयोग करने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक कुमार शुक्ला ने रविवार को बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के टेमला बुजुर्ग निवासी प्रीतम राज की शिकायत पर मेधा पाटकर, परवीन समी जहांगीर, विजया चौहान और संजय जोशी समेत 12 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि मेधा पाटकर तथा अन्य ट्रस्टियों के विरुद्ध उनकी संस्था नर्मदा नव निर्माण अभियान के माध्यम से वर्ष 2007 से 2022 के बीच विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के नाम पर एकत्र 13 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि के दुरुपयोग का आरोप है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख