ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भोपाल (जनादेश ब्यूरो): मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू सी पटेल ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्रियों राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने समारोह में शिरकत की। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्मंत्रियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मंच पर नज़र आए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे।

भोपाल: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का एलान हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान के बाद अब मोहन यादव सीएम की कुर्सी में बैठेंगे। आज शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की, जिसमें मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा।

पूर्व सीएम ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेजी से चल रहे कामों को पूरा करेगी, मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा। आज जब मैं विदाई ले रहा हूं, तो मेरे मन में एक संतोष का भाव है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली जाने को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा "एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।"

भोपाल: मध्य प्रदेश में 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। मध्य प्रदेश में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता और तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुना गया। भाजपा विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री यादव (58) को अपना नेता चुना, जिससे उनके लिए मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में शाम को भोपाल में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शीर्ष पद के लिए उज्जैन दक्षिण से भाजपा विधायक यादव का नाम प्रस्तावित किया। यादव, जिन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में नहीं देखा गया था, को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का करीबी माना जाता है। वह तीन बार के विधायक और एक प्रमुख ओबीसी नेता हैं। ओबीसी मप्र की आबादी का 48 प्रतिशत से अधिक हैं।

भोपाल (जनादेश ब्यूरो): बीजेपी नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है। पार्टी ने इसबार शिवराज सिंह चौहान पर नहीं, बल्कि डॉ. मोहन यादव पर भरोसा जताया है। उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह ओबीसी वर्ग से आते हैं। मध्य प्रदेश सरकार में इस बार दो डिप्टी सीएम भी होंगे। इसके लिए जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के नाम पर मुहर लगी है। जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं। वह एससी वर्ग से आते हैं। वहीं, ब्राह्मण वर्ग से आने वाले राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं।

नरेंद्र तोमर को मिलेगी स्पीकर की कुर्सी

नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं। अब तक वो केंद्रीय कृषि मंत्री थे। हाल ही में उन्हें संसद से इस्तीफा दिया है।

मध्य प्रदेश के नए सीएम के तौर पर डॉ। मोहन यादव चौंकाने वाला नाम है, क्योंकि इससे पहले मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में उनकी कभी चर्चा नहीं हुई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख