ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: रेलवे की जांच रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 29 सितंबर को एलफिंस्टन पुल पर हुई भगदड़ की वजह बारिश थी। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी। बता दे कि इस घटना में 23 लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की अध्यक्षता वाले पैनल ने बुधवार को महाप्रबंधक अनिल कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंपी।

पैनल ने इस टना में घायल हुए 30 यात्रियों के बयान दर्ज किए थे। इसके अलावा घटना का वीडियो फुटेज भी जांचा था। रिपोर्ट के मुताबिक भगदड़ की वजह भारी बारिश थी। तेज बारिश की वजह से बाहर की ओर टिकट काउंटरों पर खड़े लोग भी बारिश से बचने के लिए सीढ़ियों की ओर भागे, जहां पहले से काफी भीड़ थी।

इसमें कहा गया कि स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या से समस्या और बढ़ गई। जिन लोगों के पास भारी-भरकम सामान था, उनका संतुलन बिगड़ गया और संभवत: यही भगदड़ की वजह बनी।

रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी प्रत्यक्षदर्शी ने यह नहीं कहा है कि अव्यवस्था पुल पर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से फैली।

भविष्य के लिए सुझाव

जांच पैनल ने सुझाव दिया है कि व्यस्त समय में यात्रियों के भारी सामान लेकर आने पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा वे लोग जो सामान भरी टोकरियां या डलिया लिए हुए होते हैं, उनके भी व्यस्त समय में यहां आने पर रोक लगाई जाए।

इसके साथ ही सीढ़ियों की चौड़ाई बढ़ाने, अन्य फुटओवर ब्रिज बनाने और बुकिंग कार्यालय कहीं स्थनांतरित करने की सिफारिश की गई है। साथ ही स्टेशन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को वायरलेस हैंडसेट उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि वह समय पर प्रतिक्रिया दे सकें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख