ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को केन्द्र सरकार पर जीएसटी (गुड्स एंस सर्विसेज टैक्स) में बदलावों को लेकर निशाना साधा है। शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने 27 सामानों की कीमतों में कटौती की थी।

शिवसेना प्रमुख ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गुजरात चुनाव को लेकर जीएसटी में बदलाव की घोषणा की है। जीएसटी के अंदर किए गए टैक्स के बदलावों पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जीएसटी काउंसिल के द्वारा किया गया बदलाव कोई दिवाली का तोहफा नहीं है। कई और बदलाव करने की जरूरत है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, इन सारे बदलावों की घोषणा आने वाले गुजरात चुनाव को लेकर किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा, लोग अभी भी खुश नहीं है। पेट्रोल की कीमतें अभी भी बढ़ी हुई हैं, महंगाई अभी भी काफी ज्यादा है।

सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद बिजनेस में हो रही परेशानी और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए सरकार ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए हर महीने दाखिल किए जाने वाले रिटर्न की जगह तीन महीने में रिटर्न भरे जाने की मांग को मंजूरी दे दी है।

लेकिन उद्धव ने कहा, 'मैं जीएसटी के अंदर टैक्स स्लैब घटाने के लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं, लेकिन क्या इससे इकट्ठा किया टैक्स वापस आ पाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं हूं कि कल की घोषणाओं पर टिप्पणी करूं, लेकिन मैं ये अवश्य कहना चाहता हूं कि पिछली सरकारें अपने लिए निर्णय पर कायम रहती थीं।'

उद्धव ठाकरे ने कहा, अंतिम निर्णय लेने का समय आ गया है। हमलोग यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं और इसे लगातार करते रहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख