मुंबई: मुंबई के पास भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब 14 परिवार इस बिल्डिंग में रहते हैं और अभी की 10 से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि छोटी-छोटी गलियां होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी बचाव कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है। मुंबई में कई ऐसी बिल्डिंग हैं, जो लगातार हादसों का शिकार हो रही हैं।
बता दें कि मुंबई में इमारतों के गिरने और लोगों की इन हादसों में मौत होना लगातार जारी है। अभी हाल में मुंबई के भेंडी बाजार में पांच मंजिला इमारत ढहने से कई जिंदगियां तबाह हो गई थी। ये बिल्डिंग भारी बारिश की चपेट में आई थी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।