ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: चक्रवात ओखी के कारण अशांत समुद्र में फंसी 28 और नौकायें 321 मछुआरों को लेकर सुरक्षित महाराष्ट्र के रत्नगिरि तट पर पहुंच गयी हैं । उनमें 321मछुआरे थे । मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणनवीस ने ट्वीट कर बताया कि इनमें से 23 तमिलनाडु की , तीन केरल की और दो कर्नाटक की हैं ।

फडणनवीस ने कल ट्वीट किया था कि मछुआरों की 68 नौकायें 952 मछुआरों को लेकर सिंधुदुर्गतट पर पहुंच गयी हैं । इनमें सै 66 नौकायें केरल की और दो तमिलनाडु की हैं । उन्होंने कहा था कि फंसे मछुआरों के लिये सभी व्यवस्थायें करने के आदेश महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड को दिये जा चुके हैं । स्थानीय अधिकारी उनकी देखभाल कर रहे हैं ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख