ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: शिवसेना ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए वह राजग के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। शिवसेना से राज्यसभा के सदस्य संजय राउत ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात कर नौ अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगा था। राउत ने कहा, ‘‘अमित शाह ने उद्धव जी से बात की और शिवसेना से समर्थन मांगा। हमने जद (यू) उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है क्योंकि उपसभापति का पद गैर-राजनीतिक है।’’

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि पी. जे. कुरियन के अवकाश ग्रहण करने के कारण जून से ही उपसभापति का पद खाली है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि विपक्ष संयुक्त रूप से इस पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगा। वर्तमान में उच्च सदन में 244 सदस्य हैं। राज्यसभा उपसभापति चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला होता नज़र आ रहा है। राज्यसभा की अंकगणित के लिहाज से सत्तारूढ़ गठबंधन थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है। इस चुनाव में उड़ीसा से बीजू जनतादल के 9 मत अहम भूमिका अदा करेंगे।

औरंगाबाद: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि गरीबी के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत है क्योंकि गरीब की जाति, भाषा और क्षेत्र नहीं होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण किसी समुदाय को मिल भी जाता है, तो नौकरियां कहां हैं, बैंकों में आईटी की वजह से नौकरियां नहीं हैं। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि निराशा और असुविधा के कारण आरक्षण की मांग हो रही है। इसलिए गांव के अंदर खेती में उपज बढ़ाना जरूरी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना जरूरी है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हल निकाल लेंगे। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि निराशा और असुविधा के कारण आरक्षण की मांग हो रही है। इसलिए गांव के अंदर खेती में उपज बढ़ाना जरूरी है और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हल निकाल लेंगे, आरक्षण की मांग को लेकर राजनीतिक दलों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है।

मुंबई: राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मसौदे पर केन्द्र का साथ देते हुए शिवसेना ने आज सवाल किया कि ‘असम से विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने वाली सरकार क्या डेढ़ लाख कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का साहस दिखाएगी?’ शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है, ‘‘विदेशी नागरिकों को चुनकर बाहर निकालने का काम देशभक्ति का ही है और ऐसी हिम्मत दिखाने के लिए हम केन्द्र सरकार का अभिनंदन कर रहे हैं। विदेशी नागरिक फिर चाहे वे बांग्लादेशी हों अन्यथा श्रीलंका के, पाकिस्तानी हों या म्यामां के रोहिंग्या मुसलमान... उन्हें देश से बाहर निकालना ही होगा।’’

सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है, ‘‘असम में जो कुछ हो रहा है, वह जम्मू-कश्मीर में भी हुआ होता तो देश के घर-घर पर हिन्दुत्व का भगवा ध्वज लहराने के लिए जनता मुक्त हो गयी होती।’’ असम में एनआरसी का अंतिम मसौदा जारी होने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो गयी है। भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल, दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। असम एनआरसी में करीब 40 लाख आवेदकों के नाम शामिल नहीं किये गये हैं।

मुंबई: सांगली-मिराज-कुपवाड नगर पालिका के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 78 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया। वहीं जलगांव में हुए नगरपालिका के चुनाव में भाजपा ने 75 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है। 1 अगस्त को हुए नगरपालिका के इस चुनाव का शुक्रवार को परिणाम घोषित किया गया।

सांगली में पहले कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सत्ता थी। कांग्रेस को 20 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 15 सीटें मिली हैं। एक अगस्त को हुए चुनाव में शिवसेना ने अपने दम पर 57 सीटों पर उम्मीदवार खडे किये थे लेकिन एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी। जिला सुधार समिति ने 25 स्थानों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ एक स्थान पर ही जीत दर्ज कर सकी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। कुल 451 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिसमें से कांग्रेस 45, राकांपा 34, भाजपा 78, शिव सेना 57, जिला सुधार समिति 25 और अन्य निर्दलीय उम्मीदवार खड़े थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख