ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: मुंबई के परेल इलाके में स्थित क्रिस्टल टावर में हुए अग्निकांड में एक बहादुर बच्ची की सीख ने कई लोगों की जान बचा दी। इस छोटी बच्ची ने स्कूल में सिखाए गए फायर सेफ्टी टिप्स की मदद से अपने परिवार और पड़ोसियों को बचाया। दरअसल, 10 साल की छोटी बच्ची जेन आग लगने के वक्त ईद की छुट्टी के चलते घर पर सो रही थी। जैसे ही बच्ची को इमारत में लगी आग के बारे में पता चला तो उसे तुरंत स्कूल में सिखाए गए फायर सेफ्टी टिप्स याद आ गए।

जेन ने बताया कि हमें स्कूल में बताया गया था कि इस प्रकार कि स्थिति के दौरान अपनी सांस को कंट्रोल करो, शांत रहो और स्थिति को देखो। जेन ने इन्हीं टिप्स का इस्तेमाल कर अपने परिवार और पड़ोसियों की जान बचाने में मदद की। जेन ने बताया, मैंने सबसे पहले सभी को न घबराने की सलाह दी। मैं सभी को गैलरी में ले गई और मैंने उन्हें अपना एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करने को कहा। इसके बाद मैंने सभी को गीला कपड़ा या रूई मुंह और नाक पर रख एयर प्यूरीफायर के सामने मुंह रखने को कहा। सभी ने ऐसा ही किया और सामान्य रूप से सांस ली।

पुणे: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े घोटाले पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड व भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ जिला के कलेक्टर को अलीबाग स्थित इन दोनों के अवैध बंगले को ध्वस्त करने का आदेश दे दिया है। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने यह आदेश रायगढ़ के अवैध बंगलों को लेकर समीक्षा बैठक के बाद दिया है।

रामदास कदम ने कहा कि मुरुड और अलीबाग में कुल मिलाकर 164 अवैध बंगले हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन फिलहाल सरकार ने रायगढ़ जिला प्रशासन को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बंगले को ही ध्वस्त करने का आदेश दिया है। हालांकि मंत्री ने कहा कि उल्लंघन कर बनाए गए अवैध बंगलों के खिलाफ सुनवाई नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के समक्ष होगी और अगले 2-3 महीनों में जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन 162 अवैध बंगलों के मालिकों को 1 लाख रुपये का जुर्माना भरने के साथ पांच साल के लिए जेल जाना पड़ सकता है।

मुंबई: मुंबई के परेल क्षेत्र में बुधवार को हिंदुमा सिनेमा के समीप क्रिस्टल टॉवर आवासीय अपार्टमेंट में आग लग गई। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक आग 12 वीं मंजिल लगी। सीढ़ियों से उतर रहे लोग धुआं देख वहीं रुक गए। फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। अभी तक पांच लोगों को बचाया गया है। हादसे में चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। बचाए गए लोगों को चेकअप के लिए केईएम अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

बीएमसी आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि 20 फायर टेंडर मौके पर हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग बुझा ली गई है। अब इमारत को तलाशा जा रहा है ताकि और भी लोग फंसे हों तो उन्हें निकाला जा सके। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिन्दमाता सिनेमा के पास स्थित क्रिस्टल टावर की 12वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सुबह आठ बजकर बत्तीस मिनट पर मिली।

मुंबई: शिवसेना ने पाकिस्तान जाने और वहां के सेना प्रमुख से गले मिलने के लिए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला और इसे 'बेशरमी की हद' बताया। शिवसेना ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने सिद्धू को ‘गद्दार’ नहीं कहा जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वालों या नोटबंदी का विरोध करने वालों को 'राष्ट्रविरोधी' करार दिया गया था। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने सिद्धू उन विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे जो शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।

शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने वाली सिद्धू की हरकत ‘‘बेशरमी की हद” थी जो कश्मीर में उग्रवाद का समर्थन करते रहे हैं। पार्टी ने अपने मुखपत्र “सामना” के एक संपादकीय में कहा, जम्मू-कश्मीर में स्थिति और विरोध के बावजूद पाकिस्तान के दौरे को लेकर किसी ने सिद्धू को गद्दार नहीं कहा, लेकिन कुछ लोगों को नोटबंदी या मोदी की आलोचना के लिए आसानी से राष्ट्रविरोधी करार दे दिया गया। इसमें कहा गया कि इससे पहले जब मोदी पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गले मिले थे तब इसे 'मास्टरस्ट्रोक' कहा गया था तो 'हम केवल सिद्धू की ही आलोचना कैसे कर सकते हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख