मुंबई: पुणे के पास चाकन में इस सप्ताह की शुरुआत में मराठा कोटा आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा के संबंध में गुरुवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। चाकन में 30 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। चाकन पुलिस थाना से संबद्ध एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने सरकारी और नगर निकाय द्वारा चलाई जाने वाली बसों और पुलिस जीपों सहित करीब 60 वाहनों को नुकसान पहुंचाया था। कुछ वाहनों में उन्होंने आग लगा दी गई थी।
अधिकारी ने बताया, हमने आगजनी और सरकारी एवं निजी बसों सहित सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर आरोपी आस-पास के इलाके से हैं और सीसीटीवी एवं अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की गई। घटना के दौरान मामूली रूप से घायल हुए लोगों में पुलिस उपाधीक्षक गणपत मदगुलकर एवं इंस्पेक्टर धन्यकुमार गोडसे शामिल हैं।
गौरतलब है कि मराठा समुदाय के लिए नौकरी एवं शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर पिछले दो सप्ताह से मराठा संगठन फिर से आंदोलन कर रहे हैं।