ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में भूषणगांव के पास नर्मदा नदी में एक नाव के पलटने से छह लोगों की डूबकर मौत हो गई जबकि 34 लोगों को बचा लिया गया। नंदुरबार पुलिस कंट्रोल अधिकारी बालासाहेब गेधानी ने बताया कि नाव पर करीब 50 लोग सवार थे जो नदी में जाकर मकस संक्रांति के मौके पर पूजा अर्चना कर रहे थी। ठीक, उसी वक्त ये हादसा हुआ। गांववालों ने पीड़ितों की सहायता की और 39 लोगों को वापस लेकर आए। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में तीन बच्चे और दो महिलाएं हैं।

गेधानी ने बताया कि अभी भी कई लोग लापता हैं और उनकी तलाशी का काम जारी है।

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को अपने साथी नेताओं को अन्य क्षेत्रों में हस्तक्षेप नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, साहित्य और काव्य जगत के लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों के मामलों को निपटाना चाहिए। गडकरी ने यवतमाल में सलाना मराठी साहित्य सम्मेलन के समापन समारोह में यह बात कही। यह सम्मेलन लेखिका नयनतारा सहगल को दिया गया न्योता वापस लेने को लेकर विवादों में रहा है। हालांकि, गडकरी ने इस विवाद का सीधे तौर पर जिक्र किए बगैर यह बात कही।

गडकरी ने कहा, आपातकाल के दौरान दुर्गा भागवत और पीएल देशपांडे जैसे मराठी लेखकों के भाषणों के दौरान राजनीतिक रैलियों से ज्यादा भीड़ जुटती थी। ये दोनों लोग चुनावों के बाद साहित्य के क्षेत्र में लौटे थे। उन्होंने यहां तक कि राज्यसभा की सदस्यता जैसी राजनीतिक नियुक्ति की भी मांग नहीं की थी। दुर्गा ने आपातकाल की खुलकर आलोचना की थी, जबकि देशपांडे ने आपातकाल हटने और 1977 में चुनाव की घोषणा होने के बाद जनता पार्टी के लिए प्रचार किया था।

मुंबई: लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन नहीं होने की स्थिति में अपने पूर्व सहयोगी दलों को हराने संबंधी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ। बयान की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा ‘‘मैंने किसी से ‘पटक देंगे’ जैसे शब्द सुने हैं। शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ।’’ उल्लेखनीय है कि शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र की सरकारों में भाजपा की सहयोगी है। ठाकरे यहां वर्ली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

2014 के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी लहर पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘शिवसेना ने अपनी यात्रा में कई लहरें देखी है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा से उलट, शिवसेना ने चुनावों के पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाया है ताकि उनका पर्दाफाश किया जा सके जो हमेशा इसका उपयोग चुनावी मुद्दे के लिए करते हैं। ठाकरे ने कहा, ‘‘हमें बताइए कि कांग्रेस किस प्रकार मंदिर निर्माण में बाधा डाल रही है। कांग्रेस को अपनी करनी का फल 2014 में मिल गया। पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी पद नहीं मिल सका।’’

मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य अभियुक्त इंद्राणी मुखर्जी नहीं चाहती थी कि उनके मुंबई के वर्ली स्थित फ्लैट में 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल 2012 तक कोई अंदर आए। ये बातें फ्लैट के मैनेजर ने शुक्रवार को कोर्ट में बताई। मैनेजर ने बताया कि ये वो समय था जिस दौरान कथित तौर पर इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी शीना की हत्या की और अपने बेटे मिखाइल की हत्या की साजिश रच रही थी। शीना बोरा का 24 अप्रैल 2012 को कत्ल किया गया और उसकी लाश को कथित रूप से पहले सूटकेस के अंदर बिल्डिंग के गैराज में छिपाई गई थी।

सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भारत बदामी और कविता पाटिल ने वर्ली की मार्लो बिल्डिंग के मैनेजर मधुकर खिलजी से 28वें गवाह के तौर पर पूछताछ की। यह वो बिल्डिंग है जिसमें इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी रहते थे। खिलजी ने कोर्ट से यह बताया कि मुखर्जी ने उनसे और अन्य लोगों से बोरा को अपनी बहन बताया था। उन्होंने कोर्ट में कहा- “23 अप्रैल 2012 को इंद्राणी मुखर्जी ने मुझे यह निर्देश दिए कि उनकी गैर मौजूदगी में वे फ्लैट के अंदर किसी को न आने दें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख