ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र में कथित तौर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में मुंबई की तलोजा जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा का चश्मा चोरी हो गया। बंबई हाई कोर्ट ने मंगलवार को नवलखा का चश्मा कथित तौर पर चोरी होने के मामले पर कहा कि मानवता सबसे महत्वपूर्ण है।

बंबई उच्च न्यायालय ने जेल अधिकारियों को कैदियों की आवश्यकताओं के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने पर जोर दिया। न्यायालय ने कहा कि जेल अफसरों को ट्रेनिंग देनी होगी ताकि उनमें इंसानियत बची रहे। बता दें कि नवलखा, एल्गार परिषद-माओवादी मामले में आरोपी हैं।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की एक खंडपीठ ने कहा कि उन्हें पता चला कि किस प्रकार जेल के भीतर से नवलखा का चश्मा चोरी हो गया और उनके परिजनों द्वारा कुरियर से भेजे गए नए चश्मों को जेल अधिकारियों ने लेने से मना कर दिया।

मुंबई: देश में लगातार 11वें दिन किसानों का आंदोलन जारी है। किसान सिंघु, टीकरी, दिल्ली-गाजियाबाद, चिल्ला व अन्य सीमाओं पर डटे हुए हैं। केंद्र सरकार से शनिवार को हुई वार्ता भी बेनतीजा रही है। वहीं अब इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यह परेशानी सरकार की जल्दबाजी के कारण खड़ी हुई है। उन्होंने सरकार पर उनकी बात नहीं सुनने का भी आरोप लगाया।

शरद पवार ने कहा,'पंजाब और हरियाणा के किसान गेहूं और धान के मुख्य उत्पादक हैं और वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर जल्द हल नहीं किया गया तो हम देखेंगे कि देश भर के किसान उनके साथ हो जाएंगे।' पवार ने कहा कि सरकार अपनी जल्दबाजी के कारण इस समस्या का सामना कर रही है। उन्होंने कहा,'जब विधेयक पारित किया जा रहा था, हमने सरकार से अनुरोध किया था कि वह जल्दबाजी न करे। इसे लोकसभा की चयन समिति के पास भेजा जाना चाहिए और इस पर चर्चा की आवश्यकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विधेयक को जल्दबाजी में पारित कर दिया गया। अब सरकार को अपनी इसी जल्दबाजी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।'

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ 2018 के खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में में चार्जशीट फाइल कर दी है। महाराष्ट्र पुलिस ने अलीबाग की एक अदालत के समक्ष चार्जशीट दायर की है। मीडिया रिपोर्ट में सरकारी वकील की ओर से बताया गया है कि पुलिस की चार्जशीट में अर्नब गोस्वामी के अलावा दो और लोग फिरोज शेख और नीतीश सारदा का नाम शामिल है।

बता दें कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने गुरुवार को बंबई हाईकोर्ट के समक्ष एक अत्यावश्यक याचिका दायर कर 2018 के अनवय नाइक को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में आरोप-पत्र दायर करने और आगे की जांच पर रोक लगाने की मांग की थी। 

याचिका में कहा गया था कि मामले की सीआईडी द्वारा फिर से जांच कराने का आदेश देने वाले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस द्वारा पिछली जांच गत वर्ष ही बंद कर दी गई थी।

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। 6 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल सकी है, जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन ने 4 सीट पर जीत दर्ज की है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में जाते दिख रही है। इस बीच, महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। 

फडणवीस ने मीडिया से कहा, "महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का परिणाम हमारे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। हम ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हम सिर्फ एक सीट जीत सके। हमने महा विकास अघाड़ी (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन) की ताकत को आकलन करने में गलती की।" भाजपा अपने कथित गढ़ स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में हार गई। उसकी सबसे बड़ी हार नागपुर सीट पर हुई। यहां भाजपा की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख