ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोई आए और हमें मारकर जाए, यह हम कदापि सहन नहीं करेंगे। ठाकरे ने कहा, विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ जानबूझकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लगाया गया है। हम न ऐसी विकृत राजनीति करते हैं और न ही ऐसी राजनीति सहन करेंगे। मंगलवार को राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन विधानसभा में पूरक मांगों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने विपक्षी दल भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधायक सरनाईक को सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा मिली है तो ईडी की तरफ से उनके बेटे को बुलाया जा रहा है। अगर, उनका पौत्र होता तो ईडी के अधिकारी उसे भी पूछताछ के लिए बुलाते। 

इससे पहले विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव संबंधी चर्चा में सरकार की जमकर खिंचाई की थी। उन्होंने कहा आपके मस्तिष्क में सत्ता का अहंकार नहीं आना चाहिए। यदि कोई गलत कर रहा है तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। हम अर्नब गोस्वामी और कंगना रणौत के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते।

मुंबई: मुंबई के केईएम अस्पताल में कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन की क्लिनिकल टेस्टिंग में 101 वॉलंटियर्स में से 6 ने ट्रायल अधूरा छोड़ दिया है। वॉलंटियर्स को ट्रायल को लेकर डर सताने लगा है कि कहीं उन्हें किसी तरह के साइड इफेक्ट न हो जाएं। इसलिए 6 वॉलंटियर्स ने दूसरी खुराक लेने से मना कर दिया है। अब केईएम अस्पताल ने कोविशील्ड वैक्सीन की क्लिनिकल ट्रायल को लेकर बीएमसी से मदद मांगी है। केईएम अस्पताल चाहता है कि बीएमसी सभी वॉलंटियर्स को समझाए कि उन्हें किसी भी तरह से डरने की आवश्यकता नहीं है। इस वैक्सीन के ट्रायल से उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

इसी बीच आयुष डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े 58 साल के डॉ अख़्तर शेख़ का कहना है कि जब तक वैक्सीन की पूरी सफलता की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक टीका लेना सही नहीं है। वॉलंटियर्स को वैक्सीन ट्रायल से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि, यह सही बात है कि वॉलंटियर्स को ही सबसे पहले वैक्सीन दी जानी चाहिए क्योंकि वह अपनी जान खतरे में डालकर लोगों की जान बचाते हैं। लेकिन इसमें किसी तरह की जल्दबाजी ठीक नहीं है।

पुणे: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने में 'नाकाम' रही केंद्र सरकार के खिलाफ 'अनशन' शुरू करने की चेतावनी दी। हजारे की अन्य मांगों में कृषि लागत एवं दाम आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता प्रदान करना शामिल है।भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले हजारे फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में उपवास पर बैठ गए थे।

तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हजारे को लिखित आश्वासन दिया था कि केन्द्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों तथा अन्य कृषि संबंधी मांगों पर चर्चा के लिये उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी, जिसके बाद उन्होंने अपना उपवास खत्म कर दिया था। तोमर को लिखे गए हजारे के पत्र को पत्रकारों से साथ साझा किया गया है। इसमें राधामोहन सिंह के उस पत्र को भी संलग्न किया गया है, जिसमें आश्वासन दिया गया था उच्च स्तरीय समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर 30 दिसंबर 2019 तक सौंप देगी।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाड़ी सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने और इस विषय पर बहस से बचने का आरोप लगाया। इसके जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग अन्नदाता को आतंकी बता रहे हैं, वो इंसान कहलाने लायक नहीं हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि महाराष्ट्र में अघोषित आपातकाल है। उद्धव ठाकरे ने पूछा कि तो दिल्ली में क्या हो रहा है? आप अन्नदाता को ‘आतंकवादी’ कह रहे हैं। जो लोग किसानों को आतंकवादी कह रहे हैं, वे इंसान कहने लायक नहीं हैं।'' 

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाड़ी सरकार पर बहस से बचने का आरोप लगाया था। राज्य विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र आरंभ होने से एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने दावा किया कि यह दरअसल एक दिवसीय सत्र ही है, जिसमें अनुपूरक मांगों को पारित करने के लिए केवल छह घंटे का वक्त मिलेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख