ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

उमरेड (महाराष्ट्र): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में नई सरकार महाविकास आघाड़ी की बनने जा रही है और यह लोगों के हित में है। महायुति को धनबल और लोगों को डरा-धमकाकर बनाई गई चोरी की सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होने वाले सभी लोगों के साथ भाजपा गुलामों जैसा व्यवहार कर रही है, क्योंकि वे अपनी पोल खुलने को लेकर डरे हुए हैं। 

महाराष्ट्र के उमरेड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थोडा सबक सिखाया है। राज्य से कम लोकसभा सीटें जीतने के कारण भाजपा को बहुमत नहीं मिला। अब नरेंद्र मोदी की सरकार को खड़े होने के लिए भी बिहार के नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के चंद्रबाबू नायडू की बैसाखियों की जरूरत है। अगर ये दोनों निकल गए, तो मोदी सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के बाद अब विधानसभा चुनाव में भी महाराष्ट्र की जनता को पूरी तरह से डट कर मुकाबला करना है और चोरों की सरकार को भगाना है। 

लोगों के भारी हुजूम के बीच खड़गे ने भाजपा के विभाजनकारी नारे 'बटेंगे, तो कटेंगे' पर अपने तीखे हमले को जारी रखते हुए भाजपा पर शासन करने के लिए लोगों को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता 'बंटेंगे, तो कटेंगे' कहते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा ही देश को बांटने में लगी है। देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग किसी को बांटना नहीं चाहते। वे सिर्फ एक अच्छी और मजबूत सरकार चाहते हैं, जो उनका भला कर सके। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को आगाह किया कि अगर भाजपा-आरएसएस के हाथ में दोबारा से सत्ता आ गई, तो ये फिर से लोगों को बांटने का काम करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी जान कुर्बान कर दी और अपने सीने पर 32 गोलियां खाईं। उन्होंने कहा कि वह शेरनी थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। उन्होंने कहा, आरएसएस, भाजपा या जनसंघ के एक भी व्यक्ति ने न तो देश के स्वतंत्रता संग्राम में और न ही हमारी आजादी के लिए कोई योगदान दिया है। 

खड़गे ने मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। हत्याएं हो रही हैं। घरों को जलाया जा रहा है। लेकिन देश-विदेश घूमने वाले नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए। जबकि राहुल गांधी ने मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की। 

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि अमीर और शक्तिशाली लोगों ने सहकारी बैंकों के जरिए पुराने नोट बदलवाए। उन्होंने कहा कि इसी वजह से अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय दिया गया। 

खड़गे ने संबोधन के आखिर में महाविकास आघाड़ी की गारंटियां गिनाईं। जनता से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का आह्वान करते हुए खरगे ने एकता के नारे ‘आवाज दो, हम एक हैं’ के साथ अपने भाषण का समापन किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख