ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने सोमवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार नीत राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बीच आंतरिक फूट के कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा।

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने शिवसेना नेता रामदास कदम द्वारा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री और बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण की आलोचना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाये जाने का संदर्भ दिया।

कदम ने मुंबई-गोवा राजमार्ग की खराब स्थिति को लेकर चव्हाण को एक 'बेकार मंत्री' करार दिया है। तपासे ने कदम की टिप्पणी को महायुति गठबंधन के अंदर बिगड़ते संबंधों का संकेत बताया। उन्होंने रविवार को जन सम्मान यात्रा के दौरान जुन्नार में अजित पवार के काफिले को काले झंडे दिखाने वाले भाजपा समर्थकों के विरोध प्रदर्शन का भी उल्लेख किया।

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एमवीए ने आज एक बैठक भी आयोजित की, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया। उद्धव ने इसी के साथ ये भी एलान किया कि वो कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) द्वारा महा विकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

विपक्षी गुट एमवीए के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है। ठाकरे ने एमवीए कार्यकर्ताओं से स्वार्थ से ऊपर उठकर महाराष्ट्र के गौरव और हितों की रक्षा के लिए लड़ने को कहा।

यूसीसी को लेकर पीएम मोदी पर हमला

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की वकालत करने पर ठाकरे ने आश्चर्य जताया।

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बड़ी बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हालिया लोकसभा चुनाव में अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनाव मैदान में उतारकर गलती की। राज्यव्यापी 'जन सम्मान यात्रा' पर निकले पवार ने मराठी समाचार चैनल से कहा, 'किसी को भी राजनीति को घर में नहीं आने देना चाहिए।'

राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री पवार सरकार की 'मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना' का प्रचार कर रहे हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

गौरतलब है, इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों में सुनेत्रा पवार ने एनसीपीएसपी सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सुनेत्रा पवार बाद में राज्यसभा के लिए चुनी गईं। पिछले साल जुलाई में, अजित पवार और कई अन्य विधायक शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। इससे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन हो गया।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे से जुड़े सवाल पर उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि अगर मेरे सहयोगियों (एमवीए में) को लगता है कि मैंने अच्छा काम किया है, तो उनसे पूछें कि क्या वे मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। एमवीए की सरकार में उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम पद पर काबिज रहे। बुधवार (7 अगस्त) को उन्होंने संकेत दिया कि वो अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में एमवीए का सीएम फेस बनने के लिए तैयार हैं।

उद्धव ठाकरे का ये बयान ऐसे समय में आया जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि जनता इसका फैसला करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख