ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। राजस्थान के बीकानेर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आप इस देश को नहीं चलाते हो। आपको गलतफहमी है, घमंड आ गया है आपमें। इस देश को युवा, किसान, महिलाएं, मजदूर, छोटे दुकानदार चलाते हैं। वहीं पीएम मोदी के वादों पर भी राहुल गांधी ने हमला बोला और कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने और राज्य में वसुंधरा राजे सरकार ने रोजगार, अधिकार और एमएसपी को लेकर बड़े-बड़े वादे किये थे। पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये हर खाते में देने का वादा किया था।

गुजरात में प्रवासी यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा के मामले पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा और कहा गुजरात में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं को पीटा जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि आप यहां के नहीं हो। लेकिन पीएम मोदी ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला। जन-जन की कांग्रेस रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चौबीसों घंटें बिजली आपूर्ति का वादा किया था। पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार पैदा करने का वादा किया था। दोनों अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे।

धौलपुर (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी और माल व सेवा कर ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जिले धौलपुर में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल ने एक बार फिर जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान कहा था कि वे चौकीदार बनना चाहते है लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कभी नहीं किया वे किसके चौकीदार बनेंगे।

राहुल ने पूर्वी राजस्थान में अपने 150 किलोमीटर लंबे इस रोडशो की शुरुआत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं से सटे धौलपुर जिले के मनिया से की। उन्होंने मनिया में पहली बैठक को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने किसानों की मदद करने की बजाय देश के 15-20 अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया लेकिन किसानों का एक भी रूपया माफ नहीं किया।

अजमेर: वोट बैंक की राजनीति करने वालों पर निशाना साधते पहुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि ऐसी राजनीति केवल चुनावों तक सीमित नहीं रहती बल्कि पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है। मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले हिन्दू, मुस्लिम, अगड़े-पिछड़े, शहर-गांव जैसे मुद्दों को लेकर समाज को बांटते हैं और नौकरशाही में भी उसी आधार पर भेदभाव करते हैं जिससे शासन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। हम लोग वोट बैंक की राजनीति में नहीं, ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास रखते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया के लिये भले ही वे प्रधानमंत्री हों लेकिन भाजपा के लिये अब भी एक आम कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता के नाते पार्टी उन्हें जो भी काम सौंपेगी उसे जी जान लगाकर करेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग साठ साल तक सत्ता में विफल रहे वे विरोधी दल के रूप में भी विफल साबित हुए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बड़ी मुश्किल से साठ साल बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है, अब उन्हें (समाज को बांटने वालों को) यहां झांकने का मौका भी मत दीजिये।

जयपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे और शिव विधानसभा से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल ने शनिवार को पार्टी से औपचारिक रूप से नाता तोड़ लिया। हालांकि उन्होंने अपने आगे के राजनीतिक कदम के बारे में पत्ते अभी नहीं खोले हैं। पार्टी से रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर मानवेंद्र ने कहा, 'मैं अब भाजपा में नहीं हूं। इसके साथ ही मानवेंद्र ने कांग्रेस के साथ जाने के सवाल का जवाब ना में दिया।' इससे पहले दिन में बाड़मेर के पास पचपदरा में अपनी बहुप्रचारित रैली में भी मानवेंद्र ने 'कमल का फूल, बड़ी भूल' कहते हुए पार्टी से नाता तोड़ने का संकेत दिया। इस स्वाभिमान रैली में बड़ी संख्या में राजपूत व अन्य वर्ग के लोग पहुंचे।

रैली को संबोधित करते हुए मानवेंद्र ने कहा कि पार्टी आलाकमान व बड़े नेताओं के कहने पर वह साढ़े चार साल से धैर्य बनाए हुए थे लेकिन अब धैर्य चुक गया है। रैली में कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के बीच मानवेंद्र ने 'कमल का फूल, बड़ी भूल' कहा। हालांकि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर इतना ही कहा कि 'लोगों की जो घोषणा है वह उसके साथ ही जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख